जोधाबाई महल में कीमती मोबाइल को भूली विदेशी महिला पर्यटक सुरक्षा गार्ड को मिलामोबाइल पाकर महिला पर्यटक का चेहरा खिला

फतेहपुर सीकरी । ऐतिहासिक स्मारक भ्रमण के दौरान विदेशी महिला पर्यटक जोधाबाई पैलेस में अपना मोबाइल भूल गई जो सुरक्षा गार्ड को मिला ,सुरक्षा गार्ड ने मोबाइल को महिला पर्यटक को सौंप दिया जिससे वह काफी खुश हुई , महिला पर्यटक दल ने इस ईमानदारी के लिए गाइड व सुरक्षा गार्ड काफी तारीफ की
सोमवार दोपहर 14 विदेशी महिला पुरुष पर्यटकों जिनमें फ्रांस इटेलियन अमेरिकन का एक दल दिल्ली के गाइड अनुराग के साथ फतेहपुर सीकरी भ्रमण को पहुंचा जहां ऐतिहासिक स्मारक जोधाबाई महल को देखने के दौरान महिला पर्यटक मैरी क्लोन का लाखों रुपए कीमत का मोबाइल जोधा बाई महल में ही छूट गया जो एक सुरक्षा कर्मी को मिला। मोबाइल गुम होने से महिला पर्यटक काफी बेचैन व उदास हो गई थी तो गाइड ने स्मारक परिसर सीकरी के लोकल गाइड आरिफ सलमानी को कॉल किया मोबाइल गुम होने की जानकारी दी आरिफ गाइड ने एस आई एस कमांडर पुरुषोत्तम से संपर्क किया कमांडर अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ स्मारक परिसर पहुंचे सुरक्षा गार्ड्स से जानकारी की तो मोबाइल एसआई एस सुरक्षा गार्ड दौलत सिंह को मिला जिसे कमांडर ने महिला पर्यटक को सौंप दिया । मोबाइल पाकर विदेशी महिला पर्यटक का चेहरा खिल उठा महिला पर्यटक ने यहां के गाइड व सुरक्षा कर्मियों की ईमानदारी की काफी प्रशंसा की और पर्यटक दल सवाई माधोपुर राजस्थान के लिए रवाना हो गया