गिरहुलडीह पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच उदयनाथ होंगडे कुजुर ने 257 वोटों से जीत हासिल कि, ग्राम पंचायत गिरहुलडीह में बनी खुशी का माहौल

सरगुजा-सीतापुर ग्राम पंचायत गिरहुलडीह की नवनिर्वाचित सरपंच उदयनाथ होंगडे कुजुर को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए गिरहुलडीह पंचायत के मतदाताओं का आभार जताते हुए, कहा कि बिजली, पानी, शौचालय से लेकर सड़क आवास की जो भी समस्या रहेगी सबका हल निकालने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा ,यह जीत केवल मेरी जीत नहीं है बल्कि ग्राम पंचायत गिरहुलडीह के मतदाताओं की जीत है। और मैं सभी का आभारी हूं, तथा इस जीत के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।