एक सचिव सब पर भारी हो चुका है

मेरे द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है… सुबह से बिना कुछ खाए पिए आमरण अनशन पर बैठने के कारण शरीर में कम्पन और दर्द से सर फटा जा रहा है।
पर अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी हाल चाल लेने नहीं पहुंचा।
दलाली का पैसा अधिकारी कर्मचारी खा खाकर,ऊपर तक खिला पिला कर मोटे ,अहंकारी जान लेने वाले हो गए।
अंतिम सांस तक मैं आमरण अनशन से उठने वाला नहीं हूं।
आर के आरतियन
जिला अध्यक्ष
भारत मुक्ति मोर्चा बस्ती