पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन दिन का मामला पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान।

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन दिन का मामला पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान।
कोतवाली थाना सोनूपार चौकी के अंतर्गत भैसहीया गांव में जमकर मारपीट नहीं मिला पीड़ित को न्याय।
कुछ बात को लेकर कहा सुनी हुई और घर वालों को दबंग युवक ने किया घायल।
शनिवार की रात में करीब 7:00 बजे दबंगों ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से किया वार पीड़ित का आरोप।
पीड़ित युवक राजाराम के सर पर लगे गंभीर चोट और उनके दो लड़के अमरेश का टूटा हाथ और दूसरे लड़के के सर में गंभीर चोट हालत नाजुक।
3 दिन से जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज।
पीड़ित का आरोप पुलिस ने बदलवा दिया तहरीर आरोपी को दिया संरक्षण।
मामले को तीन दिन बीत गए नहीं हुई कोई कार्रवाई पुलिस ने झाड़ा पल्ला।
कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसहिया गांव का पूरा मामला।