थानों पर अंगद की तरह पांव जमाए कार्य खास चहेते सिपाही बने हुए समस्या नहीं हो रही कार्रवाई
कार्यखास सिपाही थानेदारों की SPG कमांडो की तरह दे रहे सुरक्षा इनके विना नहीं होता कोई काम
जिले के अंदर की शांति व्यवस्था हो चाहे बाहर कहीं ड्यूटी नहीं जाते थाने पर जमे ये कार्यखास सिपाही
थानेदारों के चहेते सिपाहियों की जिले के बाहर यदि लग जाए ड्यूटी तो नहीं जाने का रखते पूरा दमखम
जिले में मनचाही पोस्टिंग करवाना दाएं बाएं हाथ का खेल चाहे सिपाही की ससुराल का ही क्यों न हो क्षेत्र
होमगार्ड्स की पिटाई करने वाले चर्चित दीवान राकेश यादव ने करवाई अपनी मनचाही पोस्टिंग
वाल्टरगंज मे पिटाई मामला गरमाने पर अपने ससुराल ग्राम करही के थाना पुरानी बस्ती में पोस्टिंग
महाकुम्भ मेला ड्यूटी इसका जीता जागता उदाहरण रसूख के दम पर लोगों ने बदलवायी अपनी ड्यूटी
HC शमशेर अहमद खान के बजाय अनिल कुमार की बजाय का राहुल सिंह की बदली कुंभ मेला ड्यूटी
का. रोहित यादव की बजाय सर्वदानन्द यादव फिर उनकी जगह का धर्मेंद्र यादव की बदली गई ड्यूटी
कप्तानगंज में SP चौहान की जगह विनय चौहान, काशी कुमार की जगह अरविंद गुप्ता की लगी ड्यूटी
कुछ कार्यखास सिपाही ऐसे जिनका थाने से बाहर एक नहीं दो नहीं तीन तीन बार बदली गई हैं ड्यूटी
इन कार्यखासों की वजह से नहीं मिलता आमजन को न्याय और थाने के कर्मचारियों मे आपस में रोष
जिले के कई थानों का यही हाल कार्यखासों की चल रही खूब मनमानी आमजन को हो रही बड़ी परेशानी।