हरैया थाने से 3 सौ मीटर दूर मिली लड़की की लाश का 3 साल बाद भी नहीं हुआ खुलासा
हरैया थाने से 3 सौ मीटर दूर मिली लड़की की लाश का 3 साल बाद भी नहीं हुआ खुलासा
हाइवे किनारे स्थित कुएं में हत्या कर फेंकी मिली लड़की की लाश फाइलों में हो गई दफन
हरैया पुलिस तीन साल बाद भी खुलासा करना तो दूर शिनाख्त कराने में पूरी तरह से फेल
विगत 10 जनवरी 21को हर्रैया कस्बे में कुएं में फेंकी मिली थी 25 वर्षीय लड़की की लाश
हरैया चौराहे पर हाइवे ओवरब्रिज अंडरपास के निकट कुएं से बरामद हुई थी लाश
काला सलवार आसमानी कुर्ती पहने युवती के शरीर गले में काले धब्बे का मिला था निशान
मनबढ़ लोगों के द्वारा लड़की की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की बात आई थी सामने
मगर हरैया पुलिस तो घटनाओं का खुलासा करने की बजाय जेब गर्म करने में ज्यादा मस्त
बस्ती जिले के थाना वा कस्बा हरैया के मोतीनगर वार्ड नेशनल हाइवे किनारे का मामला।