युवक के साथ छुरेबाजी: आक्रोशित सैकडों लोगों ने की कठोर कार्यवाही की मांग अधिकारियों ने चाहा तीन दिन का समयः बुद्धिमत्ता से संभाली स्थिति मंत्री पटेल भी पहुंचे बरेली

बरेली (रायसेन)। आज मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के बाद अपने भाई को बाइक पर लेकर जा रहे एक युवक की दो युवकों से तकरार हो गई। विवाद छुरेबाजी तक पहुंच गया। घायल युवक को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। नगर में घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकडों लोग थाने में एकत्रित हो गए। ये आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए बुद्धिमत्ता से स्थिति नियंत्रित की और तीन दिन के भीतर हर संभव कठोर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बरेली थाने में ग्राम गुरारिया निवासी पंकज साहू आत्मज कौशल साहू, उम्र – 18 साल ने अपने दोस्त कृष्णा विश्वकर्मा, नमन जरारिया और अनुज जरारिया के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विद्या मंदिर स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढता हूं। आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 12.15 बजे मेरा पेपर खत्म होने के बाद वह और उसके दोस्त बालक हायर सेकंडरी स्कूल के सामने खडे थे। छोटा भाई दुर्गेश साहू लेने आया, तभी खिरिया मोहल्ले के जायद उर्फ जैद खां और नावेद खां मोटरसायकिल से आए और हमारे पास खडी मोटरसायकिल के हेंडल से टकराते हुए निकले तो छोटा भाई दुर्गेश चिल्लाया कि क्या कर रहा है। इतने में दोनों
उतरकर आए और झूमाझटकी करते हुए मारपीट करने लगे। दोस्त बीचबचाव करने लगे तो इतने में नावेद ने अपनी कमर में खुसा हुआ छुरा निकाला और जान से मारने की नीयत से पेट में छुरा घोंप दिया। इससे दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद भोपाल रैफर कर दिया गया है। बरेली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 109(1), 115(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। नगर में जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची, आक्रोशित लोग थाने तक लगातार पहुंचते रहे। नारेबाजी और भीड का बढता गुस्सा देखते हुए एहतियात के तौर पर आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया। हिंदू समाज के लोगों ने त्वरित और कठोर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा साहू समाज के बालक पर जानलेवा हमला मामले के संज्ञान में आते ही घायल को देखने मंत्री पहुंचे परिवार के बालक दुर्गेश साहू पर कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जानलेवा हमले की जानकारी मिलने के बाद आज भोपाल के जेके अस्पताल पहुंचकर घायल दुर्गेश का हाल जाना।
अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार हेतु दिशानिर्देश दिए। दुर्गेश के इलाज का खर्च मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी। उसके पूर्ण स्वस्थ होने तक मैं भी लगातार संपर्क में रहूँगा।
साथ ही प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। और तत्काल बरेली पहुंचे।
बुद्धिमत्ता से नियंत्रित की स्थिति
कई घंटों तक चले घटनाक्रम में कई बार स्थिति बिगडने की ओर बढी। ऐसे में अनुविभागीय दण्डाधिकारी संतोष मुदगल, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुरेश दामले, नगर निरीक्षक कपिल गुप्ता और सीएमओ हरीशंकर वर्मा पुलिस – प्रशासन के अमले के साथ लगातार गुस्साए लोगों से संवाद करते रहे। अधिकारी यह भरोसा दिलाने में सफल रहे कि अपराधियों के विरुद्ध हर संभव कठोरता बरती जाएगी। प्रशासन और पुलिस बुद्धिमत्ता के साथ लोगों का गुस्सा शांत करते हुए स्थिति को बिगडने से पहले ही संभालने में सफल रहे।
एएसपी ने लिया जायजा
रायसेन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे भी बरेली आए। यहां उन्होने स्थिति का जायजा लिया तथा प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए कानून – व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों से चर्चा में एएसपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी पूरी नजर रखे हुए हैं और अपराधियों के प्रति लोग कानूनी कार्यवाही पर भरोसा कर सकते हैं। किसी को भी कानून – व्यवस्था से खिलवाड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बीच अपुष्ट सूत्रों से आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी सूचना मिली है।