वटगन में भू स्वयंभू शिवलिंग शिवरात्रि मेला आज

पलारी।ग्राम वटगन में भू-स्वयंभू शिवलिंग जो छोटा सा निकला था आज वह 4 फिट का हो गया है और बढते ही जा रहा है। मान्यता है कि जो भी भक्त यहाँ आकर अपनी मन की मुरादे मांगते है उसे भगवान भोलेनाथ जी उन्हे पूर्ण करते है। भक्तजन वटगन के बड़े तालाब में आकर अपनी मनोकामनाओं को पुरा कर सकते है। बुधवार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य जलाभिषेक भोग भंडारा एवं मेला का आयोजन रखा गया है। साथ ही रात्रि में विशेष कार्यकम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।