कस्बा चौकी प्रभारी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले दो ऑटो किए सीज
इटावा।भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना बकेवर रोड तथा इटावा कन्नौज हाईवे पर भरथना पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा ऑटो रिक्शा से संबंधित दस्तावेज ना दिखा पाने वाले दो ऑटो चालकों पर कार्यवाही करते हुए ऑटो को सीज किया गया। ऑटो चालक सड़क पर ऑटो खड़ा करके यातायात नियमों का उल्लंघन कर यातायात बाधित कर रहे थे। साथ ही संबंधित ऑटो के कागज भी ऑटो चालकों के पास नहीं थे। जिस कारण दो ऑटो रिक्शा को सीज किया गया है।
कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन शिवरात्रि के पर्व को लेकर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के प्रयास में लगे हुए थे। जिससे राहगीरों तथा कांवरियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। तभी भरथना बकेवर मार्ग पर एक ऑटो रिक्शा सड़क पर खड़ा दिखाई दिया जो कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहा था। पुलिस द्वारा जब ऑटो के कागज मांगे गए तो ऑटो चालक ने कागज होने से इंकार कर दिया। इसी क्रम में इटावा कन्नौज हाईवे पर भी एक ऑटो रिक्शा सड़क पर खड़ा होकर मार्ग अवरूद्ध कर यातायात बाधित कर रहा था। उक्त ऑटो चालक भी ऑटो के कागज दिखाने में नदारद रहा।
जिस पर कस्बा चौकी प्रभारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर मार्ग अवरूद्ध करने वाले दोनो ऑटो को सीज किया।