माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम धुरवार में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद
प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शहडोल जिले में ग्राम पंचायत धुरवार में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के हितग्राहियों से संवाद किया तथा योजना के लाभार्थियों से रू-ब-रू चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
माननीय राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, भारिया, सहरिया के परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए विशेष योजना प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत संचालित करने के लिए बजट में 24 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, आवागमन मार्ग, शुद्ध पेयजल, बिजली, कृषि, उद्यानिकी, सिंचाई, आवास आदि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, इसके साथ ही आधार कार्ड़, जाति प्रमाण पत्र, जनधन खाता की सुविधा भी दी जा रही है इस कार्य हेतु 9 विभागों के माध्यम से 11 सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल अवश्य भेंजे, शिक्षित समाज ही उन्नत प्रदेश एवं उन्नत देश की नींव रख सकता है।
माननीय राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांशिक बीमारी है, बीमारी से बचने के लिए जांच तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है,भारत सरकार व्दारा सिकेल सेल बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी व्दारा बजट का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि शादी के पूर्व कुण्डली की जांच की जगह सिकेल सेल बीमारी का मिलान किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने राजस्व विभाग, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल एनीमिया प्रभावित लोगों को फूड बास्केट, कल्याणी योजना, ग्रामीण आजीविका परियोजना द्वारा गठित कंचन स्व-सहायता समूह को 1 लाख रूपये की सीआईएफ की राशि सहित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि ग्राम धुरवार में पीएम जनमन योजना के तहत 107 आवास स्वीकृत किये गए है जिसमें 26 पूर्ण हो चुके है। ग्रामीणों को नल जल योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पीएम जनमन खाते, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गांव के सभी 900 लोगों की सिकल सेल की जांच की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि शहडोल जिले में 4 लाख 58 हजार 213 लोगों की सिकल सेल जांच की गई है जो लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। जिले में सिकल सेल के 1541 मरीज तथा 7028 कैरियर पाए गए है।
इस दौरान पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह,आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, आईजी श्री अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, एडीएम सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, सरपंच श्रीमती मीरा बाई बैगा सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन, जन प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक पाण्डेय ने किया।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई