में अधिवक्ता विधेयक 2025 के संशोधन के विरोध में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने राम पथ पर उतरकर प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से इस विधेयक को वापस लेने की मांग की।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि 27 फरवरी को एक और बैठक होगी, जिसमें विरोध की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक विधेयक वापस नहीं लिया जाता, तब तक वकील अपने विरोध को जारी रखेंगे वकीलों का मानना है कि यह विधेयक बार काउंसिल की स्वायत्तता पर सीधा हमला है, और इससे बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का लोकतांत्रिक अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा ।