भगवान शिव की नगरी काशी में भक्ति सागर का माहौल,इस पवित्र नगरी काशी को संबोधित किया जाता है मोक्ष नगरी
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। महाशिवरात्रि के दिन सभी शिव भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं। इसके अलावा इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया जाता है। इसके अलावा रात्रि जागरण का भी विशेष महत्व है, यही कारण है कि इस दिन को महाशिवरात्रि कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि का अनोखा आनंदमय माहौल होता है। पवित्र नगरी काशी को मोक्ष की नगरी भी कहा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि यह शहर भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजमान है और इस शहर पर भगवान शिव की विशेष कृपा है। काशी में भगवान शिव के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं। महाशिवरात्रि के दिन यहां कुछ विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। काशी में महाशिवरात्रि मनाने की भी विशेष परंपरा है। आइये जानें कि महाशिवरात्रि कैसे मनाई जाती है और इसकी शुरुआत कैसे हुई।
काशी में महाशिवरात्रि कैसे मनाई जाती है?
काशी में भगवान शिव के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं। उनमें से एक है काशी विश्वनाथ मंदिर। यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। वाराणसी के मंदिरों में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए दूध, दही, घी, शहद, जल आदि से अभिषेक किया जाता है। इसके बाद मंगल आरती की जाती है और फिर मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं। इस दौरान भगवान शिव की शयन आरती तक भक्तों के दर्शन हेतु दरवाजे खुले रहते हैं। इसके अलावा काशी के इस मंदिर में रात्रि के चारों प्रहर में शिवलिंग की पूजा की जाती है।
काशी में दूल्हा-दुल्हन धूमधाम से विदा होते हैं, जैसे भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह होता है।
कहा जाता है कि फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए शिवरात्रि के दिन काशी, उज्जैन और वैद्यनाथ धाम समेत सभी ज्योतिर्लिंग मंदिरों में गाजे-बाजे के साथ ठीक वैसे ही विवाह का उत्सव मनाया जाता है, जैसे हमारे लोक में देवताओं के विवाह का होता है। इसी कारण से महाशिवरात्रि से कुछ दिन पहले मंदिरों में भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह की तैयारियां की जाती हैं !

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई