मैहर में दो प्रतिष्ठानों पर एक साथ सेंट्रल जीएसटी टीम का छापा
मैहर – मैहर में मंगलवार को दो फर्मों पर एक साथ जीएसटी टीम का छापा टैक्स चोरी का संदेह, इनपुट टैक्स क्रेडिट की भी जांच जारी
मैहर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मंगलवार को दो बड़ी फर्मों रिद्धि सिद्धि ट्रांसपोर्ट एवं श्री शारदा टायर हाऊस पर छापेमारी की। कटनी रोड स्थित ऋद्धि सिद्धि ट्रांसपोर्ट और श्री शारदा टायर हाऊस राज्य परिवहन बस स्टैंड के पास में दोपहर करीब 3 बजे जीएसटी टीम ने एक साथ दबिश दी। सतना से आई टीम में 2 सुप्रिटेंडेंट उदित गुप्ता,नसीम अहमद और 2 इंस्पेक्टर रैंक के श्रवण कुमार पटेल, कुमार सौरभ अधिकारी शामिल हैं।
टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सतीश गुप्ता, मनीष गुप्ता की फर्म और ट्रासंपोर्ट कंपनी पर टैक्स चोरी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। जीएसटी अधिकारी दोनों फर्मों के कार्यालयों में व्यावसायिक लेन-देन, बिलिंग और जीएसटी रिटर्न से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। साथ ही, संचालक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितनी राशि की टैक्स चोरी की गई है। जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की संभावना है।
आईटीसी का लाभ जांच के दायरे में
सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल जीएसटी की टीम इन दोनों फर्मों के मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच का दायरा बढ़ा दिया है। आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) की भी जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि दुकान में जो स्टॉक बताया गया है, वह कहां से आया और फिर उसे कहां सप्लाई किया गया है। इस दौरान गलत तरीके से आईटीसी तो नहीं ली गई है।
सतना के असिस्टेंट कमिश्नर सीजीएसटी कालूराम ने बताया कि मैहर में जांच के लिए अधिकारी गए हैं। कितने का कर अपवंचन मिला, यह बताना संभव नहीं है। देर रात तक फर्मो के फाइलों को खंगालने काम चलता रहा।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई