सुरक्षा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण* विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा मूल्यांकित संस्थान पहलवान गुरुदीन महिला महाविद्यालय पनारी, ललितपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 24 फरवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। आज दिनांक 26 फरवरी 2025 को सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर नित्य क्रिया के पश्चात योगाभ्यास श्रमदान एवं स्वल्पाहार के पश्चात महाशिवरात्रि के अवसर पर सिद्धन मंदिर के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। और पूजा अर्चन के पश्चात मंदिर प्रांगण को गंदा न करने की अपील की।
ग्राम में स्वच्छता अभियान के पश्चात भोजन उपरांत बौद्धिक सत्र में सुरक्षा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
विशेष व्याख्यान की मुख्य वक्ता असि० प्रो० प्रीति शुक्ला (विज्ञान विभागाध्यक्ष) ने शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण से अवगत कराते हुए बताया कि सुरक्षा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण एक ऐसा प्रशिक्षण है जो किसी व्यक्ति को संभावित खतरों से बचाने और मुश्किल परिस्थितियों में खुद का बचाव करने के लिए तैयार करता है। यह प्रशिक्षण न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को अधिक सक्षम बनाता है।
यह प्रशिक्षण व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के खतरों, जैसे कि हमले, छेड़छाड़, और लूटपाट से बचाने के लिए तैयार करता है।
पहलवान गुरुदीन ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ सौरभ यादव ने कहा कि जब कोई व्यक्ति आत्मरक्षा तकनीकों में कुशल होता है, तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। यह आत्मविश्वास उन्हें मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने में मदद करता है।
प्राचार्य डॉक्टर सूफिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण मानसिक रूप से भी व्यक्तियों को मजबूत बनाता है। यह उन्हें तनावपूर्ण स्थितियों में शांत रहने और सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना याज्ञिक ने बताया कि सुरक्षा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी सुरक्षा के बारे में चिंतित है। यह महिलाओं, बच्चों, और पुरुषों सभी के लिए उपयोगी है।
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि० प्रो० साधना नागल ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आजकल अपराध और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है। सुरक्षा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण आपको किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना करने के लिए तैयार करता है। यह आपको न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वच्छता अभियान में कीर्ति कुशवाहा, मधु वासुदेव, मुस्कान आयुषी दोहरे, नीलम, पायल, सनम ने अपना विशेष योगदान दिया।
व्याख्यान के अवसर पर असि.प्रो. प्रकाश खरे, असि. प्रो. प्रीति शुक्ला, एनएसएस द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि. प्रो. साधना नागल, असि. प्रो.रंजना श्रीवास्तव बी.एड. विभागाध्यक्ष असि.प्रो. रत्ना याज्ञिक, असि. प्रो. सुषमा पटेल, असि. प्रो. आरती बुंदेला, श्रीमती रजनी यादव,श्री राघवेंद्र सिंह, श्री जगत झा, श्री मुस्ताक खान श्रीमती गेंदा, मालती राज, नेहा अहिरवार, श्रीमती विमला, श्री राम सहाय, श्री परमानंद एवं एनएसएस की छात्राएं मौजूद रहीं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई