छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की खुदकुशीसुसाइड नोट में लिखा अगर हम मरते है तो उसे मत छोड़ना पापाएक तरफा प्यार में मनचले की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने निगला जहर
[7:38 pm, 27/2/2025] प्रवेश शुक्ला सीधी mp: सीधी। जिले की एक छात्रा ने रीवा में अध्ययनरत रहते हुए एक मनचले से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी के पूर्व छात्रा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने आपबीती का उल्लेख किया है। सुसाइड नोट छात्रा ने अपने पिता के नाम लिखा है जिसमें उसने यह लेख किया है कि अगर हम मरते है तो उसको मत छोड़ना पापा।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत का जिम्मेदार आकाश सिंह उर्फ मोहित और उसकी मां को ठहराया है, जिन्हें किसी भी हालत में ना छोड़ने की बात लिखी है। बताया गया है कि यह पूरा मामला जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़िया का है।घटना के संबंध में मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि गांव का ही मोहित सिंह नाम का युवक उसके साथ छेड़खानी करता था, जिसकी शिकायत पूर्व में भी थाने में दर्ज कराई गई थी।आरोप है कि आरोपी गांव के दबंग होने के कारण छात्रा के पिता पर दबाव बनाकर समझौता करा लेता था।छात्रा के पिता ने बताया कि मोहित नाम का युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करता था और शिकायत करने पर उसकी मां छात्रा के साथ गाली गलौज करती थी।
मृतका के पिता का कहना है कि 21 फरवरी को वह गंगा स्नान करने के लिए गए थे, इस दौरान उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की गई और शिकायत करने पर उसकी मां ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता की जिसके कारण छात्रा ने जहर निगल लिया।
बॉक्स
उपचार के दौरान छात्रा की मौत
जहर सेवन करने के बाद गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराई गई छात्रा की मौत हो गई। छात्रा को गंभीर हालत में उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दे कि मौत से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में बार-बार लिखा है पापा मोहित को नहीं छोड़ना उसकी मां को भी नहीं छोड़ना क्योंकि उन्हीं के कारण आज वह अपनी जान दे रही है। फिलहाल छात्रा की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस रीवा द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
[7:39 pm, 27/2/2025] प्रवेश शुक्ला सीधी mp: शिव जयन्ती परमात्मा शिव के अवतरण की यादगार- अरुणा बहन
ब्रह्माकुमारीज जमोड़ी सेवा केंद्र के द्वारा भव्य झांकी किया गया आयोजन
प्रवेश कुमार शुक्ला संभाग ब्यूरो चीफ
सीधी। ब्रह्मा कुमारी संस्था जमोड़ी एवं चुरहट, मझौली, निवास, मड़वास की संस्था प्रभारी अरुणा बहन ने बताया कि झांकी का उद्देश्य जन जन को परमात्मा शिव के अवतरण की खुशखबरी सुनाने के साथ – साथ आने वाली नई सतयुगी स्वर्णिम भारत की झांकी का दर्शन कराना है। जिसमें दिखाया गया कि परमपिता शिव बाबा जो निराकार हैं, ज्योतिबिंदु स्वरूप हैं जिनके अवतरण की यादगार स्वरूप शिव जयन्ती का महापर्व मनाया जाता है। वो परमात्मा इस कलियुग रूपी रात्रि में अवतरित हो कर धर्म भ्रष्ट, कर्म भ्रष्ट पतित मानव को फिर से देवतुल्य बनाते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि मानव से देवता किए,करत न लगी बार। श्री लक्ष्मी श्रीनारायण की दिव्य झांकी सजाई गई। महाशिवरात्रि पर्व की शुभ शुरुआत की गई। आने वाले दिनों में जगह जगह शिव ध्वजारोहण का आयोजन होगा। जन – जन को सत्य आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग की विधि सिखाई जाएगी। जिससे जीवन में सच्ची सुख शान्ति मिलेगी। इस यात्रा का नगर वासियों ने अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया तथा शिव बाबा व श्री लक्ष्मी श्री नारायण के दर्शन कर पूजा अर्चना आदि की, सभी को साथ ही प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमोड़ी सेवाकेंद्र पर सुबह शिव ध्वजारोहण एवं केक सेरेमनी से हुआ। जिसमें राजेश सिंह समाजसेवी, राकेश कौल शिक्षक एसआईटी, धर्मदास वर्मा पीसीओ जनपद पंचायत एवं अन्य संस्था के भाई बहन उपस्थित रहे। झांकी में गोपी पाण्डेय, राशि पाण्डेय श्री लक्ष्मी- श्री नारायण के रूप में मनमोहक लग रही थीं। तत्पश्चात झांकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ जो शहर के भिन्न – भिन्न स्थानों में गई। झांकी की आरती जमोड़ी थाने में प्रधान आरक्षक राजलाल भोटे, अशोक बहरौलिया, सुनील बागरी के द्वारा एवं अन्य स्थान पर विवेक सिंह परिहार, अंजनी सिंह, कंचन सिंह, कल्पना सिंह, रितेश कौल, आरती एवं अन्य साथी आदि के द्वारा किया गया। कृष्णा भाई ने झांकी सजाया, कंचन बहन ने जगह – जगह स्वागत करवाया। रथयात्रा में राजकुमार पाण्डेय, सावित्री माता, सुनैना बहन, पंचवती बहन,सुमन, सुनीता,ममता आदि रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई