शास्त्र विमुख व्यक्ति जन्म मरण से मुक्त नही होता -वेदाचार्य महाराज राम कृपालु।भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया।
[7:32 pm, 27/2/2025] Jashvant Sahu Toofan: सिलवानी अंचल के ग्राम बीकलपुर में श्रीमद भागवत कथा का वाचन करते हुए कहा की जब जब धर्म की हानी होती है भगवान धरती पर अवतार लेते है। और भगवान अपनी लीला करते है। हर जीव में भगवान है जब तो ये शरीर चल रहा है। वेवाचार्य ने कहा जो व्यक्ति शास्त्र विमुख होता है। वह कभी मोक्ष की प्राप्ति नही कर पाता, इंद्रियों वो जो मानव वश में न रखने बाला मनुष्य वेद सम्मत कर्मो का आचरण नही करता वह विकर्म रूपी अधर्म के कारण मृत्यु के बाद पुनः मृत्यु को प्राप्त होता है। अर्थात जन्म मरण से मुक्त नही होता है। वेदाचार्य महाराज ने कहा की गौ वंश की सुरक्षा करे गौ वंश को अपने घर पनाह दे। आज भारत में गौ वंश की क्या स्थिति है। इस का जिम्मेदार सिर्फ मानव है। सनातन संस्कृति में गौ वंश को माता का अधिकार दिया गया है पर आज गौवंश दर दर भटक रहा है। जब माता का दर्जा है तो मां की सेवा करो, मानव के सभी धर्म पुण्य और जन्म लेना बेकार है जो गोवंश की सेवा नही करता है। आज गाय माता भूखी प्यासी भटक रही है। यदि गाय नही रही दे इस राष्ट्र का कल्याण कैसे होगा, मानव का कल्याण कैसे होगा। मनुष्य अपने आलस छुपाने के कारण गौ वंश को छोड़ रहा है। याद रखो गौ वंश का पाप जितना पुरुष को लगेगा उतना ही महिलाओं को भी। इसलिए गो वंश की सेवा करो ये गोवंश भगवान राम की गाय है। इसलिए इनकी सेवा करे सही सनातनी और हिंदू वही है जो गाय माता की सेवा करें। गाय को घर में रखे गाय माता के दर्शन मात्र से मनुष्य के लाखो प्रकार की बीमारियां भाग जाती है। मनुष्य को स्वास्थ्य रहना है अपना कल्याण करना है तो गौ माता को अपने घर रखे और सेवा करें। सरपंच पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक पटेल, कांग्रेस वरिष्ट नेता बाबा नीलमणि शाह, महेंद्र पटेल वर्धा ने कथा श्रवण कर वेदाचार्य महाराज को साल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
[7:32 pm, 27/2/2025] ajit rajput तूफान: * पानी बचाओ, जीवन बचाओ का संदेश दिया नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा🚰
अजीत सिंह राजपूत की रिपोर्ट बेमेतरा
नव निर्वाचित बेमेतरा नगर पालिका के अध्यक्ष विजय सिन्हा बेमेतरा के मूलभूत समस्या पानी की जिसको लेकर काफी तत्पर नजर आ रहे हैं क्योंकि समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ बेमेतरा की नगरवासियों से अपील भी की क्योंकि
विगत दिनों से नगर में उत्पन्न पानी की समस्या के समाधान हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं व्यापक निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए। इस दौरान पार्षदगण एवं वार्डवासियों की उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा।
आज स्वयं वार्ड की जनता के समीप जाकर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान करने का पूरा प्रयास कर रहा हूँ। हर नागरिक तक स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।
💧 पानी की हर बूंद अनमोल है, इसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है।
.
.
.
.
जलसंरक्षण #पानीकीबूंदबूंदकीमती #नगरविकास #पानीबचाओभविष्य_बचाओ #बेमेतरा
[7:38 pm, 27/2/2025] प्रवेश शुक्ला सीधी mp: बागेश्वर धाम एवं ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालों पर हो कार्यवाही – उदय कमल मिश्र
पुलिस अधीक्षक ने विधिसंगत कठोर कार्यवाही करने के लिए कोतवाली को दिए निर्देश
प्रवेश कुमार शुक्ला संभाग ब्यूरो चीफ
सीधी। बागेश्वर धाम सरकार एवं ब्राह्मण समाज के ऊपर विवेक कोल सीधी एवं बी.एन. सिंह ऊईके के द्वारा की गई जातिसूचक, असंसदीय, अपमान जनक,लोक रिष्टि कारक वक्तव्य के संबंध में पुलिस अधीक्षक सीधी एवं थाना कोतवाली सीधी में लिखित शिकायती आवेदन पत्र देकर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है। उक्त संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी कार्यकर्ता उदय कमल मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम सरकार के फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट की गई फोटो एवं इस आशय के लेख, आगामी 251 कन्या विवाह की तैयारी का दृश्य, पर ऐसी अमर्यादित टिप्पणी की गई जिसका उल्लेख करना संभव नहीं है एवं बी एन सिंह ऊईके द्वारा इस आशय की टिप्पणी करना की भारत में 30 प्रतिशत ब्राह्मण मुस्लिमों को अपना दामाद बनाता है और एसी, एसटी, ओबीसी को दिखावे के लिए ब्राह्मण मुस्लिमों का विरोध करता है उदाहरण सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल जैसी असंसदीय, अमर्यादित वक्तव्य दिया गया है।
श्री मिश्र ने यह जानकारी दी कि उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक सीधी से समाज के अग्रणी लोगों के साथ मिलकर समाज में घृणित वातावरण पैदा करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए मांग की गई जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक ने दोनों के विरुद्ध कठोर विधिसंगत कार्यवाही करने के लिए कोतवाली सीधी को निर्देशित किया है। विवेक कोल एवं बी एन सिंह ऊईके के द्वारा की गई टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज में काफी आक्रोश है, इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए दोनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की अपेक्षा की गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र सौंपते समय विनय धर द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, रामराज सिंह चंदेल वरिष्ठ अधिवक्ता, धर्मोंत्तम पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता,कार्यकारी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, राजेन्द्र तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, नंदलाल पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, राकेश चतुर्वेदी वरिष्ठ अधिवक्ता, गिरीश मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता, धनश्याम गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता, राजेन्द्र पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहें।
[7:38 pm, 27/2/2025] प्रवेश शुक्ला सीधी mp: छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी
सुसाइड नोट में लिखा अगर हम मरते है तो उसे मत छोड़ना पापा
एक तरफा प्यार में मनचले की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने निगला जहर
प्रवेश कुमार शुक्ला संभाग ब्यूरो चीफ
सीधी। जिले की एक छात्रा ने रीवा में अध्ययनरत रहते हुए एक मनचले से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी के पूर्व छात्रा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने आपबीती का उल्लेख किया है। सुसाइड नोट छात्रा ने अपने पिता के नाम लिखा है जिसमें उसने यह लेख किया है कि अगर हम मरते है तो उसको मत छोड़ना पापा।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत का जिम्मेदार आकाश सिंह उर्फ मोहित और उसकी मां को ठहराया है, जिन्हें किसी भी हालत में ना छोड़ने की बात लिखी है। बताया गया है कि यह पूरा मामला जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़िया का है।घटना के संबंध में मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि गांव का ही मोहित सिंह नाम का युवक उसके साथ छेड़खानी करता था, जिसकी शिकायत पूर्व में भी थाने में दर्ज कराई गई थी।आरोप है कि आरोपी गांव के दबंग होने के कारण छात्रा के पिता पर दबाव बनाकर समझौता करा लेता था।छात्रा के पिता ने बताया कि मोहित नाम का युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करता था और शिकायत करने पर उसकी मां छात्रा के साथ गाली गलौज करती थी।
मृतका के पिता का कहना है कि 21 फरवरी को वह गंगा स्नान करने के लिए गए थे, इस दौरान उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की गई और शिकायत करने पर उसकी मां ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता की जिसके कारण छात्रा ने जहर निगल लिया।
बॉक्स
उपचार के दौरान छात्रा की मौत
जहर सेवन करने के बाद गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराई गई छात्रा की मौत हो गई। छात्रा को गंभीर हालत में उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दे कि मौत से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में बार-बार लिखा है पापा मोहित को नहीं छोड़ना उसकी मां को भी नहीं छोड़ना क्योंकि उन्हीं के कारण आज वह अपनी जान दे रही है। फिलहाल छात्रा की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस रीवा द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
[7:39 pm, 27/2/2025] प्रवेश शुक्ला सीधी mp: शिव जयन्ती परमात्मा शिव के अवतरण की यादगार- अरुणा बहन
ब्रह्माकुमारीज जमोड़ी सेवा केंद्र के द्वारा भव्य झांकी किया गया आयोजन
प्रवेश कुमार शुक्ला संभाग ब्यूरो चीफ
सीधी। ब्रह्मा कुमारी संस्था जमोड़ी एवं चुरहट, मझौली, निवास, मड़वास की संस्था प्रभारी अरुणा बहन ने बताया कि झांकी का उद्देश्य जन जन को परमात्मा शिव के अवतरण की खुशखबरी सुनाने के साथ – साथ आने वाली नई सतयुगी स्वर्णिम भारत की झांकी का दर्शन कराना है। जिसमें दिखाया गया कि परमपिता शिव बाबा जो निराकार हैं, ज्योतिबिंदु स्वरूप हैं जिनके अवतरण की यादगार स्वरूप शिव जयन्ती का महापर्व मनाया जाता है। वो परमात्मा इस कलियुग रूपी रात्रि में अवतरित हो कर धर्म भ्रष्ट, कर्म भ्रष्ट पतित मानव को फिर से देवतुल्य बनाते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि मानव से देवता किए,करत न लगी बार। श्री लक्ष्मी श्रीनारायण की दिव्य झांकी सजाई गई। महाशिवरात्रि पर्व की शुभ शुरुआत की गई। आने वाले दिनों में जगह जगह शिव ध्वजारोहण का आयोजन होगा। जन – जन को सत्य आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग की विधि सिखाई जाएगी। जिससे जीवन में सच्ची सुख शान्ति मिलेगी। इस यात्रा का नगर वासियों ने अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया तथा शिव बाबा व श्री लक्ष्मी श्री नारायण के दर्शन कर पूजा अर्चना आदि की, सभी को साथ ही प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमोड़ी सेवाकेंद्र पर सुबह शिव ध्वजारोहण एवं केक सेरेमनी से हुआ। जिसमें राजेश सिंह समाजसेवी, राकेश कौल शिक्षक एसआईटी, धर्मदास वर्मा पीसीओ जनपद पंचायत एवं अन्य संस्था के भाई बहन उपस्थित रहे। झांकी में गोपी पाण्डेय, राशि पाण्डेय श्री लक्ष्मी- श्री नारायण के रूप में मनमोहक लग रही थीं। तत्पश्चात झांकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ जो शहर के भिन्न – भिन्न स्थानों में गई। झांकी की आरती जमोड़ी थाने में प्रधान आरक्षक राजलाल भोटे, अशोक बहरौलिया, सुनील बागरी के द्वारा एवं अन्य स्थान पर विवेक सिंह परिहार, अंजनी सिंह, कंचन सिंह, कल्पना सिंह, रितेश कौल, आरती एवं अन्य साथी आदि के द्वारा किया गया। कृष्णा भाई ने झांकी सजाया, कंचन बहन ने जगह – जगह स्वागत करवाया। रथयात्रा में राजकुमार पाण्डेय, सावित्री माता, सुनैना बहन, पंचवती बहन,सुमन, सुनीता,ममता आदि रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई