ग्राम पंचायत काकरवाड़ा के ग्राउंड रिपोर्ट ग्राम पंचायत काकरवाड़ा एक आदिवासी क्षेत्र माना जाता है और आदिवासी का गढ़ माना जाता है
ग्राम पंचायत काकरवाड़ा एक आदिवासी क्षेत्र माना जाता है और आदिवासी का गढ़ माना जाता है ग्राम पंचायत के ग्राम वासी सभी मिलकर विगत बरसों से आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी रीति रिवाज नीति से काम किया जाता है अनेक प्रकार के देवी देवता स्थित है ग्राम पंचायत में जितने कार्य होते हैं सभी मिलकर काम किया जाते हैंओर देखभाल किया जाता है और कहीं चर्चा करने से पहले ग्रामवासी को बैठकर चर्चा किया जाता है और ग्रामीण द्वारा सभी मिलकर चर्चा किया जाते हैं आदिवासी समाज के कुछ लोग प्रमुख लोग कहीं वर्षों से आदिवासी समाज एकता रहकर काम करेंगे सोच कर हर चीज में आदिवासी एकता होकर काम किया जाता है और कहीं सालों बाद 5 साल होने पर सरपंच पांच चुनाव को भी आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी लोगों को चुनकर निर्भीरूद्ध करने का फैसला लिया जाता है गांव के बुजुर्ग और युवा आदिवासी समाज द्वारा तय किया जाता है लेकिन कुछ गैर आदिवासी समाज के दबंग लोग आदिवासी भाइयों को गुमराह करके जो निर्विरूध किए गए लोग के द्वारा और कहीं लोगों को बड़ा चढ़ा कर आदिवासियों को अपने जाल में फंसा कर आदिवासी आदिवासियों को लड़ाया जाता है और इस वर्ष जो चुनाव मैं भी इसी तरह का सभी वार्ड मेंबर और सरपंच पंच तक निर्विरुद्ध करने के बावजूद भी आदिवासी आरक्षण वार्ड पर गैर आदिवासी का चुनाव लड़ना और दबंग गिरी दिखाना और आदिवासी क्षेत्र में गैर आदिवासी दबंग गिरी दिखाना कहां कहां तक संभव इसी तरह के दबंग गिरी दिखाकर आदिवासियों से शोषण किया जाता है इसीलिए आदिवासी आरक्षण सीट पर चुनाव लड़ना और आदिवासी भाइयों के साथ जो आदिवासी आदिवासियों को लड़ाता है वह सख्त से सख्त कार्रवाई होने चाहिए है जो दबंग गिरी करेगा आदिवासियों लोगों के साथ उन्हें कार्रवाई होना निश्चित है शासन प्रशासन से ही काकरवाड़ा के ग्रामीणों से गुवार है ऐसे लोगों से जल्द से जल्द करवाई किया जाए

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई