बलिया “होनहार वीरवान के होत चिकने पात” रेवती नगर पंचायत निवासी मोटरसाइकिल ऑटो पार्ट विक्रेता अनिल गोंड का नाम बलिया जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसाईयों में गिना जा रहा है।मोटरसाइकिल की दुकानों पर कभी मजदूरी का कार्य करने वाले अनिल गोंड आज जनपद के नामचीन मोटर पार्ट विक्रेताओं में अब इनका नाम सुर्खियों पर है। जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है ।अपने मेहनत के बल पर मोटरसाइकिल पार्ट विक्रेता अनिल गोंड ने वर्तमान समय में अपना कद और पद दोनों बढ़ाने का काम किया है । वर्तमान समय में उनकी खुद अपनी करोड़ों रुपए की दुकान है । जिसमें विभिन्न गाड़ियों के मोटर पार्ट की एजेंसी भी इन्होंने लिया है । वर्तमान समय में अनिल ऑटोमोबाइल में लगभग 15 वर्कर्स काम करते हैं। जिन्हें अनिल द्वारा प्रति महीने हजारों रुपए सैलरी दी जाती है।अनिल की एक विशेषता यह भी है कि रात में भी अगर किसी अपरिचित व्यक्ति की भी मोटरसाइकिल खराब हो जाती है और इन्हें याद करता है तो चाहे उसके पास पैसा हो या ना हो अपने मिस्त्री को भेज कर उसकी गाड़ी बनवाने का काम करते हैं। ऐसे लोग घर आकर उन्हें पैसा दे जाते हैं ।उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से आज सब कुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों के पास पैसे का अभाव नहीं हो सकता है। बस ध्यान यह रहे की ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना कार्य करें। उन्होंने क्षेत्र वासियों के लिए होली की शुभकामना दिया।कहा कि वाली होली को आम जनमानस आपसी एकता एवं प्रेम सौहार्द के साथ मनाएं । नशे का सेवन करके कृपया होली ना खेले। उन्होंने सूखे हुए रंगों से होली खेलने की सलाह दिया। कीचड़ के साथ होली खेलने वाले लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ होली खेले। जो दूसरों के लिए नजीर बन सके।