स्वास्थ्य विभाग में रिश्वतखोरी का मामला आया सामने विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का मामला ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है जब एक मामला शांत होता है तभी अचानक दूसरा मामला प्रकाश में आ जाता है यही वाकिया स्वास्थ्य विभाग में देखने को आया है जहां मल्हीपुर CHC में तैनाद BCPM रिजवाना द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो जारी हुआ है, उनके पहले भी ऑडियो जारी हो चुके हैं जिसमें उन्होंने रिश्वत की माँग की पर स्वास्थ्य विभाग ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
यही वाकिया जब आज हुआ तब एंटी करप्शन गोण्डा की टीम ने मौके पर BCPM रिजवाना को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
अब देखने वाली बात यह है कि इतने साक्ष्य होने के बावजूद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस निति के तहत क्या अब रिजवाना की नौकरी रहेगी या उन्हें उनके पद से बर्खास्त किया जाएगा और उनके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी जिससे कि भविष्य में कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वतखोरी में शामिल न हो।