पूर्व भाजपा सांसद ने भरथना के PWD गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

टावा।भरथना: कस्बे में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद डॉ० रामशंकर कठेरिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. शुक्रवार दोपहर दो बजे कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद ने मीटिंग की साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में शुरू हुए विकास कार्यों की जानकारी ली.
पूर्व सांसद डॉ० रामशंकर कठेरिया ने कहा जो डेवलपमेंट के कार्य शुरू हुए थे उनकी जानकारी ली है और तेज गति से सभी कार्य हो इसके लिए कोशिश करते रहने के लिए भी कार्यकर्ताओं को निर्देह्सित किया है. कुछ नई भी सड़के बने इसके लिए भी कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा दुनिया में हिंदुत्व का डंका बजा है, सनातन का डंका बजा है, जो लोग छोटी सोच से कुंभ को लेकर राजनीति कर रहे थे इनपर तमांचा लगा है ।
इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल, डॉ.आर.एन दुबे,मंडल अध्यक्ष भरथना प्रथम ओम प्रताप सिंह बंटू,हरिनाथ सिंह, अनूप जाटव,चेयरमैन बकेवर विवेक यादव, त्रिलोकी पोरवाल, देवाशीष चौहान,पंकज दुबे,जयदीप त्रिपाठी,कपिल पोरवाल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.।