गरीब मजदूर को धमकी देने के मामले में सी ए से बिल्डर बने महेश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज
संवाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद। शहर में सी ए से बिल्डर बने आकाश ग्रुप के मालिक महेश चंद्र अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है इसमें महेश की कंपनी के इंजीनियर समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज की गई है यह एफ आई आर मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में दर्ज की गई है इसमें आक़ाश ग्रुप के एमडी महेश चंद्र अग्रवाल और इंजीनियर शम्स कमर समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है ठेकेदार शाहिद और सनी ने भी इन लोगों पर 41 लाख रूपए हड़पने के आरोप लगाए हैं इस मामले में ठेकेदार शाहिद ने डीआईजी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने और सनी ने पकवड़ा में आकाश ग्रुप के लिए आकाश शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण कराया था इसके लिए बिल्डर आकाश को 72 लाख 97 हजार रुपए का भुगतान करना था जिसमें से 47 लाख 500 का भुगतान कर दिया गया लेकिन बाकी 25 लाख 91000 अभी तक बिल्डर पर बकाया है इसके अलावा सामान बलली, लाइटिंग, चाली समेत अन्य सामान की 14लाख 44 हजार का भी एक अन्य भी बिल्डर पर है ठेकेदार शाहिंद ने बताया कि परिसर स्वामी आकाश ग्रुप के एमडी महेश चंद्र अग्रवाल संभल के असमोली थाना इलाके की इटावला माफी निवासी इंजीनियर शम्स कमर, आकाश कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह, संजय और तरुण ने भुगतान करने से इनकार कर दिया ठेकेदारों को कहना है कि उन्होंने अपने काम के लिए दबाव बनाया तो महेश अग्रवाल ने झूठी केस में फसाने की धमकी दी महेश ने कहा मेरी चुटकी बजाने से तुम भीतर हो जाओगे जबकि अन्य आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि उन्होंने अगर उनके मालिक पर ज्यादा दवाब बनाया तो वह उनकी हत्या कर देंगे आरोप है कि उनसे ₹500000 रंगदारी मांगी गई है पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जांच के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई