वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी विषयक महिलाओं को दी गई वित्तीय साक्षरता की जानकारी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत आयोजित वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी शिविर में स्वसहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी दी गई।
शिविर में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से जिला प्रबंधक श्री श्रवण एस ने महिलाओं को वित्तीय अनुशासन का पालन करने, बचत करने, निवेश करने और हर महीने का बजट बनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अजीत नाम्बियार ने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की जानकारी दी और बताया कि कैसे सही बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करके महिलाएं अपने स्वरोजगार और लघु उद्योग को बढ़ावा दे सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को फिक्स डिपाजिट, ऋण योजनाओं और वित्तीय सहायता योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से जिला प्रबंधक श्री श्रवण एस, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अजीत नाम्बियार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक अंजू शुक्ला, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सेमैनेजर सुश्री प्रियंका सोनी, डूडा से राजन श्रीवास्तव, आर-सेटी डायरेक्टर श्री जयकुमार सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से शुभांगी उपस्थित रहे।