गान्ना लदे ट्रक से साइकिल सवार किसान की मौत
हरैया थाना अन्तर्गत आज दिनांक 28/02/2025 को समय करीब 15:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गन्ना लदे ट्रक संख्या UP50T- 0522 विशेषरगंज की तरफ से हर्रैया जा रही ट्रक के चपेट में आने से महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर सहरायें गांव के पास एक साइकिल सवार का टकरा जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। साइकिल सवार की पहचान तिलकराम (उम्र करीब 40 वर्ष) निवासी महदेवा थाना छावनी जनपद बस्ती के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर तत्काल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
ऐसी ही घटनाओं पर विराम हेतु व सड़क सुरक्षा हेतु चंद्रमणि पांडेय ने संघर्ष कर हाइट बैरियर लगवाया था किन्तु जहां लोकल के सामानों को वाले हेतु बैरियर खोलवाने हेतु मशक्कत करना पड़ता है वहीं प्रशासन व टोल के मिली भगत से नियमित सैकड़ों गन्ना ट्रक इस मार्ग से आ जा रहे हैं जबकि इस मार्ग पर महज एक ही गन्ना क्रय केंद्र बसडीला है उसके नाम पर राम-जानकी मार्ग पर स्थित गन्ना केन्द्र के भी ट्रक आ जा रहे मजे कि बात तो ये है कि इन ट्रकों के आने जाने हेतु बैरियर पर परमानेंट कर्मचारी भी बैरियर खोलने हेतु बैठा दिए गए हैं ऐसे में स्थाई बैरियर का क्या लाभ जब हमने इस संदर्भ में टोल मैनेजर से बात किया तो उनका कहना है कि गन्ना ट्रकों के आने जाने हेतु प्रशासन ने निर्देशित किया है यदि ऐसा ही करना है । ऐसे में तो फिर प्रशासन को बैरियर हटा ही देना चाहिए जब गन्ना मिल व ट्रक संचालकों के आगे यातायात सुरक्षा व सड़क सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया जाना है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई