30 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक ‘विशेष एनसीडी जांच अभियान’ का अवश्य लें लाभ : सीएमओ

बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि जनपद बलरामपुर में 20 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक ‘विशेष एनसीडी जांच अभियान’ संचालित किया जा रहा है। इस महाभियान के तहत जनपद बलरामपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की मधुमेह (डायबिटीज), रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) और फैटी लिवर जैसी प्रमुख गैर संचारी बीमारियों (एनसीडी) की निःशुल्क जांच की जा रही है।
सीएमओ ने आमजनों, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और प्रभावशाली लोगों से इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आसपास के नागरिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रेरित करें, अभियान की मॉनिटरिंग करें और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचाने में सहायता करें। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचकर अपनी निःशुल्क जांच अवश्य करवाएँ। इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएँ और गंभीर बीमारियों से बचाव करें।
सीएमओ ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को गैर संचारी बीमारियों की रोकथाम और समय पर पहचान के प्रति जागरूक करना है। प्रायः यह देखा गया है कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप और फैटी लिवर जैसी बीमारियाँ प्रारम्भिक अवस्था में लक्षणहीन होती हैं, जिससे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते और समय पर इलाज नहीं हो पाता। यह समस्या खासकर ग्रामीण और सुदूर इलाकों में अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में जब बीमारी बढ़ जाती है, तो मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति तक आवश्यक स्वास्थ्य जांच और उपचार सेवाएँ पहुंचें।