मुरादाबाद में 14 साल की लड़की से गैंगरेप:हाथ पर लिखे ‘ओम’ को तेजाब से जलाया; जबरन मुंह में गोमांस ठूंसा

मुरादाबाद में बंधक बनाकर 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। 4 युवक किडनैप कर उसे कमरे में ले गए। जहां उसके साथ वारदात की।
लड़की ने बताया, आरोपियों ने उसे दो महीने तक बंधक बनाकर रखा। मुंह में जबरन गोमांस डाला। धमकी देकर कहा- किसी से कुछ बोला, तो जिंदगी नरक बना दूंगा। लड़की के हाथ पर ओम लिखा था। उसे तेजाब से जला दिया गया।
पीड़िता की चाची की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी पर एससी/एसटी समेत अपहरण और सामूहिक बलात्कार की धाराएं लगाई हैं। वहीं, मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ लिया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव है। फोर्स तैनात की गई है।

गांव वालों थाने पहुंचे, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
कपड़े सिलवाने जा रही थी लड़की ये घटना भगतपुर थाना क्षेत्र की है। चाची ने बताया, उसकी जेठानी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी, 2025 को कपड़े सिलवाने टेलर के पास बाजार जा रही थी। रास्ते में गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ ने जबरन कार में खींच लिया। नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब होश आया, तो लड़की एक कमरे में थी। उसके सारे कपड़े उतरे हुए थे। आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
चाची ने बताया, लड़की के लापता होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। 3 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी।
4 मार्च को किसी तरह भागकर घर पहुंची वारदात के बाद से पीड़िता सहमी हुई है। उसने बताया, जब गैंगरेप का विरोध किया तो आरोपियों ने पहले पीटा। फिर मुंह में गोमांस ठूंस दिया। किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि तेरे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।
पीड़िता ने बताया, उसने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आरोपी धमकी देते थे कि अगर घर भागने की बात की तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। 4 मार्च को जब वो लोग सो रहे थे, किसी तरह कमरे से भागकर लड़की घर आ गई।

तेजाब से हाथ पर लिखा ऊं जलाया लड़की ने बताया, आरोपियों ने उसे भोजपुर क्षेत्र में बंधक बनाकर रखा था। वहां दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। मेरे हाथ पर ओम (ॐ) गुदा हुआ देख आरोपी आगबबूला हो गए। हाथ पर तेजाब डाल दिया। कहने लगे- मुझे ये शब्द पसंद नहीं आई। तुझे ये सब लिखवाने का बहुत शौक है। आज पूरा नाम जड़ से हटा दूंगा।
इंस्पेक्टर भगतपुर संजय कुमार पांचाल ने बताया कि पीड़िता की चाची की तहरीर पर FIR दर्ज की ली गई है। दबिश देकर गांव के रहने वाले मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ लिया है। बाकी तीनों की तलाश दी जा रही है।

कॉमेडी के नाम पर लोगों का अपमान नहीं होना चाहिए:कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना, वे हैं कौन? मजाक के नाम पर गाली देते हैं
अपने बर्थडे पर ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर:एक्ट्रेस की तरफ से खुद के लिए खरीदी बुगाटी-पगानी, बोला- तुम्हारी विश पूरी की
पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा को काट देने की धमकी:500 से ज्यादा कॉल आईं; वकील ने पुलिस से 7 दिन का समय मांगा
पश्चिम बंगाल के मंदिर में टूटी 300 साल पुरानी परंपरा:दास समुदाय के लोग कर रहे पूजा, विरोध में गांववालों ने मंदिर जाना छोड़ा
झारखंड में फिर बवाल: हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान झड़प; पथराव और तोड़फोड़ की खबर, पुलिस ने संभाला मोर्चा
पानी में स्प्रिट-दवा मिला बना रहे थे शराब:ओरमांझी में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, 40 लाख रुपए की नकली शराब बरामद
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई