तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव आज से:केकेएन स्टेडियम में पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन, जावेद अली समेत कई कलाकार देंगे प्रस्तुति
देवघर के केकेएन स्टेडियम में गुरुवार से तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव शुरू हो गया है। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार इसका उद्घाटन किया। महोत्सव में तीनों दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम होंगे।
पहले दिन डमरू वादक सुमित दास और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। इसके बाद पल्लवी राय भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी और छऊ नृत्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। बॉलीवुड रॉक स्टार ऋतुराज तिवारी के प्रोग्राम से पहला दिन संपन्न होगा।
बॉलीवुड गायक सिद्धार्थ गौतम भी करेंगे परफॉर्म
दूसरे दिन भजन गायक रोहन देव पाठक, बिहु लोक नृत्य और बॉलीवुड गायक सिद्धार्थ गौतम के कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिन राजस्थानी कलबेलिया नृत्य, भजन गायक मनोज-अजीत और मशहूर गायक जावेद अली प्रस्तुति देंगे।
स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी
डीसी विशाल सागर ने बताया कि वाहनों की पार्किंग क्लब ग्राउंड और सर्राफ स्कूल कैंपस में होगी। महोत्सव में फ्लावर शो, थ्री डी शो और फूड कोर्ट भी लगेंगे। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य भारत की समृद्ध लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है। स्थानीय कलाकारों को मंच देकर उनकी कला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ा जाएगा।