भारत की जीत के लिए बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ:उज्जैन में 51 पंडितों ने किया अनुष्ठान; सीएम बोले- 25 साल पुराना बदला लेगी इंडिया

मिर्ची हवन कर भारत की जीत के लिए प्रार्थाना की गई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत की जीत के लिए देश भर में प्रार्थना हो रही है। ऐसे में उज्जैन के मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों ने मिर्ची यज्ञ कर भारतीय टीम की जीत के लिए कामना की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, इंडिया 25 साल पुराना बदला लेगी।
महंत रामनाथ महाराज ने बताया, माता बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए इस हवन में लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, नारियल और अन्य विशेष सामग्री अर्पित की गई। टीम इंडिया की जीत के लिए यह विशेष यज्ञ किया गया है। गादीपति महंत योगी पीर रामनाथ जी महाराज ने इस अनुष्ठान की महत्ता बताते हुए कहा कि शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए इस तरह के यज्ञ किए जाते हैं।
खिलाड़ियों के फोटो लेकर किया अनुष्ठान हवन कुंड के पास बैठे पुजारी और बटुक ने हाथों में क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के फोटो लेकर अनुष्ठान किया। इस दौरान अन्य क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। लोगों ने कहा कि माता बगलामुखी से भारत की शानदार जीत की प्रार्थना की है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा हो।
सीएम यादव ने इंडिया टीम को दी बधाई डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर में थे। रात में यहीं रुके। रविवार सुबह वे इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए। सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, आज हम सभी के लिए एक खास दिन है। मैं मानकर चलता हूं कि निश्चित रूप से भारत की टीम, जिस प्रकार से प्रदर्शन कर रही है, 25 साल पुराना बदला लेगी। हमारे खिलाड़ियों ने जिस मेहनत और समर्पण के साथ फाइनल तक का सफर तय किया है, वे निश्चित रूप से हम सबकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। बाबा महाकाल की कृपा से हमारे खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से भारत का गौरव बढ़ाएंगे। मेरी ओर से पूरी टीम को अग्रिम शुभकामनाएं।
तस्वीरों में देखिए मिर्ची यज्ञ…

भारत की जीत के बगलामुखी माता मंदिर में यज्ञ किया गया।

यज्ञ में भक्त तिरंगा लेकर पहुंचे। भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

मिर्ची यज्ञ में बटुकों ने हाथों में खिलाड़ियों की तस्वीर लेकर जीत की कामना की।

मिर्ची यज्ञ में मिर्ची के अलावा अन्य सामग्री का भी उपयोग किया गया।
प्रदेशभर में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा

भोपाल के शीतलदास की बगिया में सेवा संकल्प युवा संगठन ने हनुमान मंदिर में पूजा की।

जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ता-क्रिकेट प्रेमियों ने विशेष हवन और पूजन किया।
खबरें और भी हैं…
- एमपी के 6 मंदिरों की सालाना आय 247 करोड़: इसमें 168 करोड़ रुपए महाकाल मंदिर के, धीरेंद्र शास्त्री के सुझाव पर भास्कर की पड़ताल1:34मध्य प्रदेश
- भास्कर एक्सक्लूसिवएमपी पहला राज्य, जहां धर्मांतरण पर फांसी की तैयारी: पहले से लव-जिहाद पर 10 साल तक सजा, लेकिन आसान नहीं होगी नए कानून की राह1:25मध्य प्रदेश
- ₹30 रोज मिलते थे, अब 35 लाख की मालकिन: श्योपुर की सुनीता बोलीं- मुझे राजा बनने का बड़ा शौक; मंच पर खिलखिला उठे CM1:18भोपाल
- ग्राउंड रिपोर्टसुबह 8 से पहले पीएंगे तो दवा, दोपहर बाद नशा: आदिवासी दोनों तरीके से करते हैं ताड़ी का इस्तेमाल, भगोरिया में बढ़ी डिमांड2:02मध्य प्रदेश
