सिंधी प्रीमियर लीग…शिवा-11 भाटापारा बना विजेता:फाइनल में टीम हिटलर को हराया; 3 गेंद शेष रहते हासिल किया 170 रनों का लक्ष्य


रायपुर सुभाष स्टेडियम में खेले गए सिंधी प्रीमियर लीग सीजन 11 का फाइनल मैच शिवा 11 भाटापारा ने जीता। आयोजन दिनांक 9 मार्च 2025 को संपन्न हुआ। यह 15 दिवसीय टूर्नामेंट सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा कराया गया था।
प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि 9 मार्च को फाइनल मैच टीम हिटलर रायपुर और टीम शिव इलेवन भाटापारा के बीच खेला गया। जिसमें टीम हिटलर के पंकज बजाज ने शानदार पारी खेली और 101 रन बनाए और टीम को 169 रनों से विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
मैच बहुत रोमांचक मोड़ लेते जा रहा था क्योंकि दूसरी टीम शिवा इलेवन के विकेट गिर रहे थे लेकिन रनों की रफ्तार कम नहीं हो रही थी। 170 रनों का पीछा करते हुए आखिरी तीन गेंदे शेष रहते फाइनल मैच अपने नाम किया।
टीम शिवा इलेवन की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में कुल 20 ओवरों में लगभग 320 रन बने, जिससे इस मैच का रोमांच देखते ही बनता था।