इंदौर में 25 से ज्यादा चौराहों पर लगेगी ग्रीन नेट:लैंटर्न चौराहे से शुरू हुई गर्मी से बचाव की कवायद, 20 मार्च के बाद बढ़ेगा तापमान

रविवार को इंदौर के लैंटर्न चौराहे पर वाहन चालकों को गर्मी से बचाने के लिए ग्रीन नेट लगाई गई।
इंदौर में पिछले साल तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार अभी से प्रमुख चौराहों पर ग्रीन नेट लगाने की शुरुआत कर दी गई है। दरअसल अभी दिन का तापमान 37 डिग्री के करीब चल रहा है। इसके मद्देनजर अभी से तपन के लिए उपाय शुरू हो गए हैं। इसकी शुरुआत रविवार को लैंटर्न चौराहा से की गई। यहां सिग्नल पर गर्मी से राहत के लिए ग्रीन नेट लगाई गई है।
पिछले साल भी एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने इंदौर के इसी चौराहे से निजी तौर पर ग्रीन नेट लगाने की शुरुआत की थी। इसके बाद नगर निगम ने कुछ चौराहों पर ग्रीन नेट लगाई थी। पहाड़िया द्वारा इसी कड़ी में इस बार भी हाई कोर्ट तिराहा, मालवा मिल चौराहा पर ग्रीन नेट लगाई जाएगी। इससे लोगों को अभी से राहत मिलना शुरू हो गई है। रविवार को वाहन चालकों ने इसे अच्छा कदम बताया और सभी खास चौराहों पर नेट लगाने का सुझाव दिया।

रविवार को लैंटर्न चौराहे पर गर्मी से राहत के लिए सिग्नल पर ग्रीन नेट लगाई गई है।
पहाड़िया के मुताबिक राजस्थान में मैंने देखा था कि भीषण गर्मी में रेड सिग्नल के दौरान वाहन चालकों का 2 मिनट रुकना बहुत मुश्किल हो जाता है। भीषण गर्मी के कारण लोग वहां लू के शिकार हो रहे थे। वहां एक टेंट हाउस ने चौराहों पर ग्रीन नेट लगाने की शुरुआत की। इस दौरान इंदौर में भी पारा 44 डिग्री से ज्यादा पहुंचा था। जिसके कारण दोपहिया चालक चौराहों पर पसीने से तर हो रहे थे। इसलिए सबसे पहले खुद मैंने ही लैंटर्न चौराहे पर इसकी शुरुआत की। इस बार भी मौसम के रुख को देखते हुए अभी से नेट लगाना शुरू कर दिया है।

रविवार को ऐसा था वायएन रोड का नजारा।
इस बार सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। साथ ही लोगों से भी जनसेवा के लिए आगे आने की अपील की है। मेयर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा ऐसे 25 प्रमुख चौराहों को चिह्नित किया जा रहा है। इन चौराहों पर नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जल्दी ही ग्रीन नेट लगाई जाएगी। ये नेट राजबाड़ा चौक, बाणगंगा चौराहा, खजराना चौराहा आदि स्थानों पर लगाई जाएगी।
इधर हालांकि रविवार को गर्मी से राहत रही। दिन में बीच-बीच में बादल भी छाए। इससे 24 घंटों में दिन का तापमान 2 डिग्री लुढ़ककर 34.8 (+1) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। पिछले हफ्ते तीन दिन ऐसे रहे जब तापमान 37 डिग्री या उससे ज्यादा रहा। 20 मार्च से बढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि अभी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए। जल्दी ही यह सिस्टम लौट जाएगा जिससे दो दिन तक पारे में गिरावट होगी। 18-19 मार्च को फिर से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जो बारिश करा सकता है। मौसम विभाग ने 20 मार्च के बाद तापमान तेजी से बढ़ने के आसार हैं।

भितरवार में सड़क किनारे मिला 7 माह का भ्रूण:पीएम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में कर रही पुलिस
दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जला:दुकानदार की पत्नी झुलसी; दंपति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्वालियर में हिट एंड रन केस, एक की मौत:हुरावली मंदिर जा रहे पुजारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
ग्वालियर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त:प्रमुख सचिव, कलेक्टर और निगमायुक्त को नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ग्वालियर में विवाहिता की एसिड पीने से मौत:दहेज प्रताड़ना के चलते दो महीने पहले उठाया था आत्मघाती कदम
ग्वालियर में कार ने युवक को 100 फीट तक घसीटा:बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को पकड़ा था; पीड़ित बोला- शादी के पहले से अफेयर है
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई