लखनऊ में भाजपा विधायक पर भड़के मौलाना:यासूब अब्बास बोले- ‘अजान से सिरदर्द’ बयान मानसिक दिवालिया पन का सबूत


लखनऊ में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने जताई नाराजगी । राजस्थान जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान को विवादित बताते हुए दिवालिया पन बताया। विधायक ने अपने बयान में 5 वक्त के अजान पर आपत्ति जताई।
मौलाना ने मानसिक दिवालिया पन बताया
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा भाजपा विधायक का अजान पर ऐतराज दिवालिया पन का सबूत है। ये बेहद अफसोस नाक है कि उनका विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस से पहले उनके द्वारा मोहर्रम के जुलूस में अभद्रता किया गया था। इमाम बाड़ा में जूता पहनकर महिलाओं के बीच में चले जाते हैं । अब उनको नमाज और अजान से एलर्जी हो गई है। राजस्थान सरकार से अपील है कि इस प्रकार के विधायकों पर लगाम लगाये । विधायक चीप पब्लिसिटी के लिए यह बयान दे रहे हैं ताकि उन्हें मंत्री बना दिया जाए । पीएम मोदी से अपील कि इन्हें पार्टी से बाहर करे। राक्षमंत्री राजनाथ सिंह से भी इस संबंध में शिकायत किया है।
विधायक द्वारा दिया गया बयान
भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का बयान जिसकी चर्चा हो रही है । उन्होंने कहा कि 5 टाइम की अजान भारी समस्या सिरदर्द है । दिन में 5 बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलता है। बहुत से लोगों को माइग्रेन की प्रॉब्लम है, सिरदर्द होता है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के पास ये केस लेकर आया हूं।