आगरा में गोवंश कटान की सूचना पर पुलिस का छापा:घर से बड़ी मात्रा में मिली पशुओं की चर्बी, नकली घी बनाने की आशंका


आगरा के एत्मादपुर कस्बे के मोहल्ला शेखान में सोमवार सुबह पुलिस ने गाय की कटान की सूचना पर छापा मारा। पुलिस के छापे से मोहल्ले में हडकंप मच गया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एक आरोपी उस्मान के घर से पशु कटान के साथ चर्बी की दर्जनों टीन मिली है। माना जा रहा है कि यहां पर नकली घी बनाया जा रहा था।

घर से सैंपल लेते खाद्य विभाग के अधिकारी।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला शेखान के कई घरों में चोरी छिपे गाय व अन्य पशुओं को काटा जा रहा है। पुलिस ने उस्मान, बबलू और फरमान के घर पर एक साथ छापा मारा। यहां प उस्मान के घर पर पुलिस को पशुओं के कटान के कुछ साक्ष्य मिले। इसके अलावा बड़ी मात्रा में चर्बी बनाने का सामान मिला। घर में करीब 40 टीन मिले हैं, जिसमें चर्बी भरी हुई है। पुलिस ने खाद्य विभाग को भी बुला लिया है। विभाग द्वारा सैंपल लिए जा रहे हैं। आरोपियों पूछताछ भी की जा रही है।