विजेंद्र चौहान का म.प्र पुलिस में चयन

झिरन्या | ग्राम पंचायत सोनखेड़ी के मध्यम वर्गीय आदिवासी समाज के (24) विजेंद्र पिता लोहारसींग चौहान का एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयन हुआ। 2023 में पहली बार परीक्षा दी, लेकिन सफलता मिली। बिना किसी कोचिंग या एकेडमी ज्वाइन किए खुद पढ़ाई कर परीक्षा उत्तीर्ण की। 2023 में दी गई परीक्षा का परिणाम देरी से 12 मार्च 2025 को आया। विजेंद्र चौहान के चयन पर परिवार और गांव में खुशी है। इस परिणाम ने विजेंद्र की होली उत्सव को खास बना दिया।उन्होंने बताया कि मैं एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से हूं,जिन्होंने मेरी पढ़ाई से लेकर पूरी तैयारी का खर्च उठाया और आर्थिक, सामाजिक रूप से सहयोग और मोटिवेट करते आ रहे हैं। अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और सही दिशा में मेहनत किया जिससे मुझे यह सफलता प्राप्त हुई। मध्य प्रदेश सरकार फिर 8500 भर्ती का किया उज्जैन में ऐलान बेरोजगार युवा तैय्यारी में जुटे रहे