लखनऊ में सिपाही ने की पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या:पत्नी से 35 बार कॉल करवाकर बुलवाया, साथ आए दोस्त को भी मार डाला

लखनऊ में ITI छात्र और उसके दोस्त की हत्या सिपाही ने की थी। उसने पत्नी से अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार रात सिपाही ने पत्नी से स्टूडेंट को 35 बार फोन करवाया। उसे पान खेड़ा मिलने के लिए बुलाया।
यहां सिपाही, उसके दो साले और एक दोस्त घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही छात्र अपने दोस्त के साथ मिलने पहुंचा। आरोपियों ने छात्र मनोज पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार किए। उसकी मौके पर मौत हो गई। बीच बचाव करने पर छात्र के दोस्त रोहित को भी मार दिया।
सिपाही शुक्रवार सुबह लखीमपुर से लखनऊ आया था। वारदात के बाद लखीमपुर लौट गया। छात्र की कॉल डिटेल से पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी और उसके दो सालों को पकड़ लिया। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। पढ़िए, सिलसिलेवार पूरा घटनाक्रम….
2 तस्वीरें देखिए-

काकोरी क्षेत्र के पान खेड़ा गांव में दोनों युवकों के शव मिले थे।

युवकों के शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस टीम।
एक का गला काटा, दूसरे की हाथों की नसें
काकोरी के पानखेड़ा निवासी मनोज राजपूत शुक्रवार रात 8 बजे अपने दोस्त रोहित राजपूत के साथ जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। 2 घंटे बाद 10 बजे नगवा पुल के पास दोनों का खून से लथपथ शव मिला। एक का गला और दूसरे के दोनों हाथों की नसें काट दी गई थीं।
परिजनों का हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शनिवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मोहान रोड पर दोनों शवों को रखकर जाम लगा दिया।
सूचना पर भारी संख्या में फोर्स पहुंची। जाम खुलवाने की कोशिश की तो परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत करा दिया।

पानखेड़ा गांव में शव पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने मोहान रोड पर जाम लगा दिया था।
कॉल डिटेल से खुला राज
इधर, पुलिस की टीम ने घटना की जांच शुरू की। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मनोज का एक लड़की से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने मनोज के मोबाइल की कॉल डिटेल चेक किए। इसमें पता चला कि मनोज के मोबाइल पर आखिरी कॉल उसकी प्रेमिका ने ही की थी।
पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। उसने सिपाही और अपने दो भाइयों के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही, उसके दो सालों को हिरासत में ले लिया।

मोहान रोड पर जाम हटाने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की धक्का-मुक्की हो गई।
पत्नी से फोन करके बुलवाया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिपाही की पत्नी ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार को पति ने मुझ पर दबाव बनाया। कहा- वह उसके साथ रहे या मनोज के पास चली जाए। मैंने पति के साथ रहने की बात कही। इस पर सिपाही ने मुझसे मनोज को फोन कर बुलाने के लिए कहा, लेकिन मनोज मिलने के लिए तैयार नहीं था।
इस पर पति ने मुझसे मनोज को 35 बार फोन करवाया। इसके बाद मनोज पान खेड़ा गांव मिलने आ गया। यहां मैंने और मनोज ने 15 मिनट तक बात की। जैसे ही वह मिलकर वापस अपने दोस्त के साथ जाने लगा, पति ने मनोज के कंधे पर चापड़ से हमला कर दिया। रोहित ने पूरे घटना को देख लिया था, उसने बचाने की भी कोशिश की थी इसलिए सभी ने मिलकर उसे भी मार डाला।
छात्र को 22 बार चापड़ से मारा
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मनोज के शरीर पर 22 चापड़ के वार मिले, जबकि रोहित के गर्दन और हाथ पर पर चोट के निशान मिले हैं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया