सातवीं कक्षा की रागिनी सेठ ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय (सेजेस) सरायपाली में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा रागिनी सेठ (बस्ती सरायपाली निवासी) ने राष्ट्रव्यापी अखिल भारतीय स्तर की ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024-25 में 18 वर्ष से कम आयुवर्ग श्रेणी की उप- श्रेणी लिफाफा में भाग लेकर छत्तीसगढ़ राज्य/सर्कल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए दस हजार रु. राशि का पुरस्कार अपने नाम किया ।
ज्ञात हो कि The Joy of writing : Importance of letters in a digital age
“लेखन का आनंद: डिजिटल युग में पत्रों का महत्व” टॉपिक पर भारतीय डाक विभाग द्वारा माह जनवरी में आयोजित अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024-25 में सर्कल/राज्य स्तर पर विभिन्न श्रेणी में प्रोत्साहन स्वरुप प्रथम पुरस्कार 25000 रु.,द्वितीय 10000 रु.,तृतीय 5000 रु. सम्मान राशि रखा गया है जबकि नेशनल स्तर पर क्रमश: 50000रु., 25000रु.,10000 रु. का पुरस्कार राशि रखा गया है।
इसमें 18 वर्ष तक एवं 18 वर्ष से अधिक की दो श्रेणी रहीं जिसमें अंतर्देशीय पत्र व लिफाफा की दो उप- श्रेणियों में बच्चों ने अपने हाथों से पत्र लेखन कर प्रविष्टि भेजी जिसमें राज्य स्तर पर दोनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ तीन तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत करने चयनित किया गया है।
इस इवेंट में सेजेस सरायपाली में अध्ययनरत छठवीं की भावना सिदार, निकिता गार्डिया,आशी सतपथी,सृष्टि शर्मा,समृद्धि नायक,अपूर्वा पटेल, कोमल साहू,दीक्षा आंचल,सातवीं की रागिनी सेठ,टीशा प्रधान,अलिशा लखानी,अखिल देव डडसेना,खिरती निर्मलकर आठवीं की कोमल प्रधान,वर्षा पटेल,तनुष्का नायक,श्रेष्ठ अग्रवाल,स्वाति यादव आदि ने भी “लिखें अपनी कहानी – खत की जुबानी” में उत्साह के साथ प्रतिभागिता किया।
राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर छात्रा रागिनी सेठ को ज़िला शिक्षा अधिकारी एम.आर.सावंत,सहायक संचालक द्वय एम.जी.एम.सतीश नायर एवं नंदकिशोर सिन्हा,डीएमसी रेखराज शर्मा,सेजेस नोडल अधिकारी एवं बीईओ प्रकाशचन्द्र मांझी, एबीईओ डी.एन.दीवान,बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल,एसएमडीसी अध्यक्ष डॉ आशीष दास एवं विजेता छात्रा की माता कुमुदिनी सेठ,पिता लिंगराज सेठ तथा कमल पटेल,कमल किशोर अग्रवाल, अविनाश सागर,चंपालाल डडसेना,संकूल नोडल प्राचार्य जे.पी.पटेल,सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल,व्याख्याता – लता साहु,महेश नायक,प्रदीप नारायण सेठ,मीना एस. प्रकाश,सुब्रत प्रधान,नरेश पटेल,जलंधर वर्गे,दिनेश कर,रेखा पुरोहित,प्रवीण तिवारी, उमा नायक,हरिश चौधरी,ज्योति सलूजा, लक्ष्मी चौधरी,मौसमी माथुर,शिवेंद्र सिंह सोनवानी,साकेत राजवाड़े,मंजिला चौधरी, सीएसी कामता पटेल,प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षक- विनोद कुमार चौधरी, श्यामसुंदर दास,शिक्षिका रश्मि राजा, गजानंद प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,हिमाद्री प्रधान,प्रधान पाठक (प्राथ.)आशा शर्मा, धनपत सिदार,प्रताप नारायण दास,नेतराम पटेल,भारती सिदार,नेहा दास साहु,गुलाब चौहान,अक्षय भोई, लिपिक रोहित कुमार मुन्ना एवं सविता सिदार,भृत्य घसियाराम चौहान,गीती बरिहा,केशव प्रसाद चौहान एवं डाक विभाग सरायपाली की टीम ने भी खुशी व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
इस इवेंट के मार्गदर्शक प्राचार्य – मनोज कुमार पटेल एवं इवेंट सूत्राधार – व्याख्याता नरेश पटेल के साथ साथ कक्षा शिक्षक – विनोद कुमार चौधरी,विषय शिक्षक – रश्मि राजा,श्याम सुंदर दास,गजानन प्रधान, विशिकेशन नैरोजी का सहयोग रहा।
उपरोक्त जानकारी इवेंट प्रभारी एवं प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी द्वारा दिया गया।

आई आई एम परिसर में भारतीय प्रबंध संस्थान द्वारा आयोजित पब्लिक लीडरशिप कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो
भवानीपुर प्रखंड में किया गया आज जनसुराज के शक्ति संवाद का आयोजन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत मरदा कलस्टर के द्वारा जल संरक्षण हेतु ग्राम पंचायत ख़ैदा(खैरा) में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
फ्लोरा मैक्स कंपनी के 02 फरार आरोपीयो को U.P. से पकड़ने में थाना चांपा पुलिस को मिली सफलता
दुरूग रोजगार सचिव की मनमानी आवास दिलाने के नाम से लिए 10000 रुपए
भाजपा मथुरा महानगर के जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष का हुआ चयन कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई