प्रमोशनल वीडियो में साथ दिखे सलमान-आमिर:गजनी-सिकंदर के क्रॉसओवर से फैंस खुश, डायरेक्टर मुरुगदास के साथ नजर आए दोनों सुपरस्टार्स
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के पहले आमिर खान के साथ एक स्पेशल प्रमोशनल वीडियो में नजर आए। सलमान ने प्रमोशनल वीडियो का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘एआर मुरुगदास के साथ अमर-प्रेम का अंदाज’। साथ ही उन्होंने सिकंदर मीट गजनी हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
प्रमोशनल वीडियो में डायरेक्टर मुरुगदास के साथ आमिर-सलमान
वीडियो में ‘सिकंदर’ फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास सलमान और आमिर के साथ बैठे नजर आते हैं। वीडियो में आमिर मुरुगदास से पूछते हैं कि मेरे और सलमान में असली सिकंदर कौन है? इस सवाल के जवाब में डायरेक्टर थोड़ा हैरान दिखते हैं। हालांकि, उनका कोई जवाब नहीं आता है। दोनों सुपरस्टार की बातचीत वाला ये पूरा वीडियो जल्द रिलीज होने वाला है।
सलमान और आमिर को एक साथ देखकर दोनों के फैंस बहुत खुश हैं। उन्हें ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है। दोनों के फैंस कमेंट में इस अब तक सबसे बड़ा कोलैबरेशन बता रहे हैं। वहीं, कुछ अंदाज अपना-अपना-2 बनाने की बात कर रहे हैं। आमिर खान और सलमान खान ‘अंदाज अपना-अपना’ में साथ दिखे थे। ये फिल्म बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शामिल है।
एआर मुरुगदास ने सलमान और आमिर दोनों के साथ काम किया है। साल 2008 में उन्होंने आमिर के साथ फिल्म गजनी बनाई थी। इस फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड बनाए थे।
सलमान खान की फिल्म सिंकदर 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के ओपजिट रश्मिका मंदाना दिखेंगी। इसके अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। फिल्म को एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस।

अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर चल रहा है काम-आमिर
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान से फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के सीक्वल पर सवाल किया गया था। इस पर एक्टर ने कहा, उसके सीक्वल पर भी काम चल रहा है। लेकिन काम चलने और फिल्म बनने में बहुत फर्क होता है। मैं इतनी आसानी से स्क्रिप्ट सुनकर हां नहीं करता हूं। मुझे लगता है कि सलमान को भी इतना ही फर्क पड़ता होगा। स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है, लेकिन अभी इसका मतलब ये नहीं है कि फिल्म बन रही है और कन्फर्म है।

ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर हमदान बल्लाल पर हमला:सिर पर गहरी चोट आई, लापता; साथी डायरेक्टर बोले- ये फिल्म बनाने की सजा, ऑस्कर से लौटने पर कई हमले हुए
खेल के मैदान पर उतरीं टीवी एक्ट्रेसेस:बोलीं- YBL से जुड़ना एक बेहतरीन अवसर, अब युवा एथलीट्स को बैडमिंटन के लिए करेंगे प्रेरित
सोनू सूद की पत्नी कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं:मुंबई-नागपुर हाईवे पर सोनाली की गाड़ी ट्रक से टकराई, एक्टर ने हेल्थ के बारे में दी जानकारी
कॉमेडी के नाम पर लोगों का अपमान नहीं होना चाहिए:कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना, वे हैं कौन? मजाक के नाम पर गाली देते हैं
कन्नड़ एक्ट्रेस ने कबूला- हवाला के पैसों से सोना खरीदा:14.2kg गोल्ड के साथ गिरफ्तारी हुई थी; जमानत पर 27 मार्च को फैसला
अपने बर्थडे पर ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर:एक्ट्रेस की तरफ से खुद के लिए खरीदी बुगाटी-पगानी, बोला- तुम्हारी विश पूरी की
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई