LDA में फर्जी बाबू बनकर घूम रहे ठेकेदार:कर्मचारियों को दिखाना पड़ता आईडी कार्ड, VC के आदेश की अनदेखी
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ऑफिस में फर्जी बाबू घूम रहे हैं। ठेकेदार अपने आपको एलडीए का नियमित कर्मचारी बता कर सुरक्षा गार्ड को अदब में ले रहे हैं। ये हाल तब है जब एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कार्यालय में संदिग्ध लोगों की इंट्री पर बैन लगा दिया है।
दरअसल LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने कार्यालय के अंदर बाहरियों की एंट्री बैन करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा विभागीय कार्य के सम्बन्ध में समय-समय पर आने वाले पंजीकृत ठेकेदारों, अधिवक्ताओं एवं आर्किटेक्ट के लिए पास जारी करने के आदेश दिए थे।
LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने कार्यालय के अंदर बाहरियों की एंट्री बैन करने के निर्देश दिए थे।
उनके आदेश की जब पड़ताल की गई तो खुलेआम आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। मंगलवार को कार (UP 32 ML 5999) सवार एक युवक अंदर घुसता है। कर्मियों को रोकने पर कार सवार ने खुद को LDA का नियमित कर्मचारी बताया।
कार सवार ऑफिस में घुस गया
फिर अनुभाग पूछने पर इंजीनियर बताया। जानकारी पूछने के बाद खुद को ठेकेदार बता कर कार सवार ऑफिस में घुस गया। दूसरी तरफ सुबह दफ्तर आने वाले कर्मचारियों को अंदर आने से पहले अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखाना पड़ता है।
वीसी ने दिए थे आदेश
LDA अपनी संपत्तियों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अहम कदम उठाए थे। इसके लिए संपत्ति का ब्योरा सुरक्षित करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही प्राधिकरण कार्यालय में संदिग्ध व्यक्तियों की इंट्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया था।
एंट्री करने के निर्देश दिए
प्रवेश गेट पर ही रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए थे। जिसमें कार्यालय के अंदर आने वालों को कहा जाना है? किस्से मिलना है? इसकी जानकारी भरनी पड़ती है। गेट पास जारी होने के बाद ही बाहरी व्यक्ति को इंट्री करने के निर्देश दिए थे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया