चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी लड़की:अशोकनगर में आरक्षक ने बचाई जान; पुलिस करेगी जवान का सम्मान
मध्यप्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की ने चलती ट्रेन में चढ़ते की कोशिश की। इस दौरान पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। तभी वहां खड़े जीआरपी के जवान ने फुर्ती दिखाते हुए युवती को बाहर खींचा और उसकी जान बचाई।
शुक्रवार दोपहर में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। लड़की की जान बचाने वाले जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह चौहान की सूझबूझ और साहस की हर तरफ चर्चा हो रही है।
मध्यप्रदेश पुलिस जवान गोविंद सिंह को इस कार्य के लिए सम्मानित करेगी। डीजीपी कैलाश मकवाना ने आरक्षक को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।
आरक्षण गोविंद सिंह चौहान ने बताया

बच्ची स्टेशन के बाहर खाने का कुछ सामान लेने गई थी। जब बच्ची ट्रेन की ओर भागकर आ रही थी तब ट्रेन चल दी थी। उसके एक हाथ में मोबाइल था, दूसरे हाथ में कुछ सामान था। मुझे देखते ही अंदेशा हुआ कि बच्ची चलती ट्रेन में चढ़ पाएगी, इसलिए उसकी तरफ दौड़ा। पास में पहुंचा तभी यह घटना हो गई।
जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह ने दौड़कर लड़की की जान बचाई।
डीजीपी कैलाश मकवाना ने गोविंद सिंह को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने का आदेश जारी किया है।
खाना लेने स्टेशन पर उतरी थी लड़की शुक्रवार को बीना-कोटा मेमो ट्रेन से बीना की 14 वर्षीय लड़की अपनी मां और दो भाइयों के साथ बारां जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे ट्रेन जब अशोकनगर पहुंची तो वह खाना लेने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरी थी।
अचानक ट्रेन चल दी। जिस पर वह दौड़ते हुए आई और चलती ट्रेन में चढ़ने लगी। तभी गिर पड़ी। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर घिसटने लगी। तभी वहां खड़े जवान गोविंद सिंह ने दौड़कर लड़की का हाथ पकड़ा और उसे बाहर की ओर खींच लिया।
हादसे के बाद घबराई लड़की और उसके परिजन को जीआरपी ने समझाया। इस घटना के कारण ट्रेन करीब 10 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
घटना की तीन तस्वीरें देखिए
ट्रेन चलने लगी तो लड़की दौड़ते हुए पास पहुंची।
लड़की ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो फिसल कर गिर गई।
जीआरपी पुलिस के जवान ने लड़की को पकड़कर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से निकाला।
जीआरपी थाना प्रभारी लखन रघुवंशी ने यात्रियों से सुरक्षित यात्रा की अपील की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें। चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

भितरवार में सड़क किनारे मिला 7 माह का भ्रूण:पीएम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में कर रही पुलिस
दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जला:दुकानदार की पत्नी झुलसी; दंपति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्वालियर में हिट एंड रन केस, एक की मौत:हुरावली मंदिर जा रहे पुजारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
ग्वालियर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त:प्रमुख सचिव, कलेक्टर और निगमायुक्त को नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ग्वालियर में विवाहिता की एसिड पीने से मौत:दहेज प्रताड़ना के चलते दो महीने पहले उठाया था आत्मघाती कदम
ग्वालियर में कार ने युवक को 100 फीट तक घसीटा:बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को पकड़ा था; पीड़ित बोला- शादी के पहले से अफेयर है
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई