मुरादाबाद में छात्रा को पीटने की आरोपी प्रिंसिपल पर FIR:पिटाई से तीसरी की छात्रा की आंख की रोशनी गई;मां बोली-मेरी बच्ची को इंसाफ चाहिए
मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में तीसरी की छात्रा को बेरहमी से पीटने की आरोपी स्कूल की प्रिंसिपल गीता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रिंसिपल की पिटाई के बाद से स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा की आंख की रोशनी जा चुकी है। छात्रा को साथ लेकर उसकी मां बुधवार को एसएसपी ऑफिस पर धरना देने पहुंच गई थी। छात्रा की मां की मांग थी कि उसकी बेटी को स्कूल में पीटने वाली स्कूल की हेड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए। इसके बाद पुलिस ने बुधवार देर रात इस मामले में आरोपी हेड शिक्षिका गीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
करीब एक महीना पहले छात्रा की मां ने इस मामले में मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह से भी शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम ने एडीएम और बीएसए की टीम गठित करके मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। मामला बेसिक शिक्षा विभाग के सिरकोई भूड़ स्कूल का है।
प्रिंसिपल की पिटाई से आंख में लगी चोट
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में कांशीराम नगर ब्लॉक सी में रहने वाली ज्योति कश्यप का कहना है कि उनकी 8 साल की बेटी हिमांशी उर्फ परी भोगपुर मिठौनी प्राथमिक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। आरोप है कि करीब 2 महीना पहले स्कूल की प्रिंसिपल गीता करन ने उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा था। जिससे उसकी आंख में चोट लग गई थी।
धीरे-धीरे छात्रा को दिखना बंद हुआ
स्कूल प्रिंसिपल की पिटाई के दौरान छात्रा की आंख में चोट लग गई। जिसकी वजह से धीरे-धीरे उसकी आंख की रोशनी कम होने लगी।
छात्रा को दिखना कम हुआ तो परिजनों ने उसे शहर में निजी चिकित्सकों को दिखाया। लेकिन छात्रा को आराम नहीं हुआ। महीने भर के भीतर छात्रा को दिखना बंद हो गया।
बुधवार को बच्ची की मां ने कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी स्कूल हेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पति बीमार, मां करती है मजदूरी
ज्योति कश्यप ने कहा कि उनके पति भी बीमार हैं। ऐसे में वह खुद ही मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा कर रही हैं। बेटी को दिखना बंद हो गया है। ऐसे में उसके इलाज की जिम्मेदारी भी आ गई है।
प्रिंसिपल ने छात्रा की मां को भी पीटा
करीब एक महीना पहले डीएम अनुज सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंची ज्योति ने आरोप लगाया था कि जब वो बेटी के साथ मारपीट की शिकायत लेकर स्कूल हेड गीता करन के पास पहुंची तो वो भड़क गई। इलाज के पेपर दिखाने पर प्रिंसिपल गीता करन ने उनके साथ भी मारपीट की और हाथ में लगे पेपर्स फाड़ने की कोशिश की।
DM-SSP के निर्देश पर AIIMS में हुआ इलाज
डीएम-एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची ज्योति ने कहा था कि उसकी बेटी को दिखना बिल्कुल बंद हाे गया है। डॉक्टरों ने एम्स में इलाज कराने के लिए कहा है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं। एम्स में पूरी-पूरी रात ओपीडी की कतार में लगने के बाद भी बच्ची को इलाज नहीं मिल रहा है। इसके बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने बच्ची के साथ उसकी मां को डीएम के पास भेजा था। एसएसपी और डीएम ने सीएमओ को बच्ची का इलाज कराने में मदद करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बच्ची का एम्स में इलाज शुरू हो सका था।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया