साहिल को देखकर रो पड़ी मुस्कान:मेरठ जेल में 14 दिन बाद दोनों मिले, कोर्ट ने हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ाई
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जेल भेजे गए सहिल और मुस्कान ने बुधवार को 14 दिन बाद एक दूसरे को देखा। ये मुलाकात जेल के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में हुई। दरअसल, दोनों की न्यायिक हिरासत के 14 दिन पूरे हो गए थे। ऐसे में बुधवार को दोनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जेल से पेशी हुई।
जेल सूत्रों के मुताबिक, साहिल को देखते ही मुस्कान रो पड़ी। करीब 15 मिनट तक दोनों वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में रहे। मुस्कान और साहिल एक दूसरे से बात करना चाहते थे। हालांकि, जेल वॉर्डन ने दोनों को बातचीत नहीं करने दी।
ऑनलाइन पेशी के दौरान जज ने पहले मुस्कान फिर साहिल का नाम पूछा। फिर कुछ सवाल किए। इसके बाद कोर्ट ने 14 दिन यानी 15 अप्रैल तक दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। इसके बाद मुस्कान को महिला बंदियों और साहिल को पुरुष बंदियों की बैरक में भेज दिया गया। साहिल-मुस्कान 19 मार्च से मेरठ जेल में बंद हैं।
19 मार्च को गिरफ्तारी के बाद मुस्कान को पुलिस सामने लाई थी। इसके बाद से वह जेल में बंद है।
पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना वहीं, मेरठ पुलिस ने सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक, चार्जशीट अगले सप्ताह कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। केस डायरी में पुलिस ने लिखा- हत्या के पीछे की वजह तंत्र क्रिया नहीं थी। यह साहिल और मुस्कान के लव अफेयर की वजह से अंजाम दिया गया।
पुलिस को साक्ष्य मिले हैं कि मुस्कान पहले भी साहिल के साथ भाग चुकी है। ऐसे में सौरभ ने तय कर लिया था कि वह मुस्कान को तलाक दे देगा। तब दोनों के परिवारों ने ही पंचायत कराई थी। पुलिस ने केस डायरी में मुस्कान और साहिल को बराबर का दोषी माना है।
मुस्कान चाकू, ड्रम और नींद की दवाएं खरीदकर लाई थी। साहिल सीमेंट लेकर आया था। साहिल का आइडिया था कि ड्रम में सौरभ को जमा देंगे। मुस्कान ने दिल पर चाकू रखा था, साहिल ने ऊपर से हाथ मारा था। गर्दन काटने के दौरान भी साहिल ने चाकू और मुस्कान ने उस्तरे का इस्तेमाल किया था। हत्या के बाद दोनों साथ में उत्तराखंड घूमने चले गए
यह तस्वीर 19 मार्च की है जब साहिल को पुलिस ने जेल भेजा था।
कल जिला जेल में वकील ने की थी मुलाकात कल यानी 1 अप्रैल को सरकारी वकील रेखा जैन मुस्कान-साहिल से मिलने जेल पहुंचीं। उन्होंने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की पेशी से पहले दोनों से बातचीत की। मुस्कान ने एक बार फिर सरकारी वकील से कहा कि हमारी जमानत करा दीजिए, हम बाहर आना चाहते हैं। उधर, मुस्कान जिला जेल प्रशासन से भी बार-बार साहिल के साथ एक बैरक में रहने की जिद कर रही है।
अब पढ़िए कि 3 मार्च की रात क्या हुआ था…
18 मार्च को मुस्कान और साहिल को लेकर पुलिस सौरभ के घर पहुंची थी।
साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार डाला लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया।
पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया।
परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वे लोग घूम रहे हैं।
इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के घर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा।
भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया