योगी सरकार के सपनो पर पानी फेर रहे है शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक व खण्ड शिक्षा अधिकारी
बांसडीह । ज़ब कार्यवाही करने वाले अधिकारी ही अपने फिर किस बात का डर और किस काम का वो खण्ड शिक्षा अधिकारी का आदेश जिसके भरोसे पत्रकार लोग विद्यालय का समय से नही खुलने का व अध्यापको का विद्यालय में नही आने का न्यूज अभियान चला रहे है। गरीब परिवार के लोगों के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश कि योगी सरकार उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए, उनके भविष्य को सावरने के लिए कान्वेंट के अध्यापको से भी पढ़े लिखें अध्यापक विद्यालय में है लेकिन ज़ब आप शिक्षा क्षेत्र रेवती के अध्यापको कि लापरवाही कि दास्तां सुनेंगे तो आपके आँखों से आंसू छलकने लगेंगे और गरीब परिवार के बच्चों का भविष्य, जिंदगी आरमान उन अध्यापको के पैरो तले कुचलते नजर आएंगे। उन गरीब परिवार के बच्चों के साथ किस तरीके से अध्यापको द्वारा अन्याय किया जा रहा यह देख आपका हृदय भावविभोर हो जायेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि कहानी विकास खण्ड रेवती के शिक्षा क्षेत्र रेवती उन सैकड़ो प्राथमिक विद्यालयों की है जिसमे प्रदेश के योगी सरकार के अरमान बसते है, योगी सरकार के सपने रहते। आपको बताते चले की शिक्षा क्षेत्र रेवती में ऐसे तमाम विद्यालय है जिसमे आज भी सरकारी अध्यापक प्राप्त सूत्रों के अनुसार विद्यालय नही जाते है, घर बैठे हाजिरी लगाते और जो जाते है वो समय से नही जाते है, क्लास में बच्चों को नही पढ़ाते है, समय से पहले ही बच्चों को घर भेज छुट्टी कर देते है या विद्यालय के एक रूम में बैठ कर मोबाइल देखते है शोशल प्लेटफार्म का आनंद लेते है। एक ऐसा ही प्राथमिक विद्यालय मठनागनाथ का है जहाँ पर विद्यालय में एक भी बच्चे दिखाई नही दिये और सिर्फ एक अध्यापक 1:45 मिनट तक अकेले बैठे रहे विद्यालय में, स्थानीय पत्रकारों कि टीम द्वारस 12:30 बजे से ही इस विद्यालय कि निगरानी कि जा रही थी लेकिन एक भी लड़के इस विद्यालय में छुट्टी के समय नही दिखाई दिये और अध्यापक भी समय से पहले विद्यालय बंद कर चले गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विद्यालय दस बजे से एक बजे तक ही चलता है और इसमें अध्यापक व बच्चे प्रतिदिन नही आते है। क्षेत्र रेवती के ऐसे कई बुजुर्गो एवं परिवार के लोगों का कहना है कि क्या प्रदेश कि हमारी योगी सरकार इन अध्यापको को हमारे बच्चे का जीवन बर्बाद करने के लिए रखी है या बच्चों के जीवन को बनाने के लिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे तमाम शिकायतकर्ता है जिनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापको कि लापरवाही की शिकायत तो करते है लेकिन नाम छापवाने से डरते है क्योंकि ये अध्यापक लोग अपने काबिलियत का फ़ायदा उठा कर गाँव के ही प्रधान से या अपने किसी चहेते प्रभावशाली व्यक्ति से शिकायत कर्ता को धमकी दिलवाते है और उसकी आवाज को बंद करवा देते है। यहाँ तक की रेवती में ऐसे कई विद्यालय है जहाँ पर गाँव के लोगों द्वारा अध्यापको द्वारा लापरवाही किये जाने की वीडियो बनाने पर, पत्रकारों को सुचना देने पर अध्यापक धमकाते है की थाने में मुकदमा लिखवाकर उसको जेल भेजवा देंगे इतना ही नही बल्कि अध्यापको का इतना भय है की चौबे छपरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि भी डरते है अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय में जाने से,पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान प्रधान प्रतिनिधि बिरेस तिवारी ने बताई थी अपनी आप बीती और बताया की प्राथमिक विद्यालय चौबे छपरा में अध्यापको द्वारा एमडीएम में लापरवाही करनेकी सुचना मिली थी जिसका निरीक्षण करने पहुँचे प्रधान प्रतिनिधि बिरेस तिवारी को अध्यापको ने विद्यालय के कार्य में हस्तक्षेप करने, साक्ष्य फाड़ने व खाना में जहर डालने की बात कह मुक़दमे में फ़साने की धमकी मिलने पर विद्यालय जाना बंद कर दिये।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया