धूल फांक रही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान
भरथना: कस्वे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जाने वाली तमाम मूलभूत सुविधाएँ केवल कागजों में ही सिमटकर रह गयी है. मरीज काफी परेशान हो रहे है. साथ ही जो मरीज जांच कराने के लिए आते है उन्हें यहाँ से वहां दौड़ाया जाता है. जिसके बाद थककर मरीज प्राइवेट जांच केन्द्रों पर ही जांच कराना मुनासिब समझता है.
बीते मंगलवार की सुबह कस्वा के मोहल्ला पुराना भरथना की एक चालीस वर्षीय महिला देव श्री ने बताया कि मेरे पसलियों में काफी दिनों से तेज दर्द हो रहा है जिसके उपचार के लिए मैं भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई हूँ. जब मैं एक्स रे कराने के लिए पहुंची तो मुझे पर्ची बनाने के बाद इधर उधर भटकाया गया. काफी देर बाद जब मैं एक्स रे कक्ष में पहुंची तो मुझे वहां कोई नहीं मिला. जिसके बाद मैंने अस्पताल कर्मचारियों से बात की तो मुझे मशीन खराब होने की बात बताई गयी है. मेरे पसलियों में काफी तेज दर्द रहता है जिसके वजह से मैं काफी परेशान हूँ.
एक्सरे कक्ष में कोई भी सम्बन्धित व्यक्ति नहीं मिला. कक्ष तो खुला था किन्तु कक्ष में काफी गंदगी पाई गयी साथ ही मशीन पर काफी धूल भी नजर आई. साथ ही कक्ष की व्यवस्था देखकर साफ़ अंदाजा लागाया जा सकता है कि एक्सरे कक्ष से सम्बंधित व्यक्ति को कक्ष के साफ़ सफाई तथा मरीजों के परेशानी की कतई परवाह नहीं है.
वहीँ जब इस पूरे मामले के सम्बन्ध में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अमित दीक्षित से दूरभाष के जरिये बात की गई तो उनका कहना था कि मशीन तो रोज चलती है किन्तु मशीन टेक्नीशियन आज छुट्टी पर है जिस कारण मशीन बंद है. साथ ही जब मशीन पर धुल जमी होने और एक्स रे कक्ष में साफ़ सफाई ना होने की बात कही गयी तो अधीक्षक श्री का कहना था कि अभी दिखवाते है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया