खलिहान में लगी आग फसल समेत जल गया ट्रैक्टर थ्रेसरआधा दर्जन किसान हुए आगजनी से प्रभावितफोटो
सीधी। थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम ताला एवं मेड़रा के मध्य एक खलिहान में लगी आग से जहां गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गई वहीं ट्रैक्टर व थ्रेसर भी जल गया जिसमें आधा दर्जन किसान प्रभावित हुए हैं।
प्राप्त जानकारी की मुताबिक 9 अप्रैल बुधवार को दोपहर 12:,30 बजे की घटना है।
जिसमें सभी किसान ग्राम ताला निवासी हैं जिनमें आशा पति स्व ओंकार तिवारी,अरुणोदय एवं शिवम पिता स्व ओंकार तिवारी, भगवत पिता स्व वैद्यनाथ तिवारी, प्रतिमा पति अनूप तिवारी,सुनीता पति स्व अनुपम तिवारी सभी की गेहूं की फसल इसी खलिहान में रखी थी जहां मुनींद्र गुप्ता पिता रामकरण गुप्ता निवासी मेड़रा के ट्रैक्टर थ्रेसर से गेहूं की गहाई शुरू कराया और कुछ ही देर में ट्रैक्टर के साइलेंसर से अंगार निकल कर फसल में जा गिरे और देखते ही देखते आग पूरे फसल सहित ट्रैक्टर थ्रेसर को अपने आगोश मिले लिया और किसान आग के आगे में स्वयं को बेवश और मजबूर दिखे क्योंकि वहां तत्काल पानी का की कोई व्यवस्था नहीं थी। वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन उसके पहुंचने तक में पूरी फसल समेत ट्रैक्टर व थ्रेसर जल कर राख हो गए।प्रभावित किसान शिवम तिवारी ने बताया कि सभी किसानों की मिलाकर लगभग 7:30 एकड़ जमीन में बोई गेहूं की फसल काटकर खलिहान में रखी थी जो पूरी जल गई है। प्रभावित किसानों ने तहसीलदार मझौली एवं थाना मझौली में घटना की सूचना देकर क्षतिपूर्ति आकलन कर राहत राशि दिलाए जाने की मांग की है।
इनका कहना हैं।
घटना लगभग दोपहर 12:30 बजे की है जैसे ही थ्रेसर चालू किया गया तो कुछ ही देर में ट्रैक्टर से अंगार गिरे जो आग के रूप में बदल गए और देखते-देखते पूरी फसल और ट्रैक्टर थ्रेसर जल गया।प्रशासन से उचित राहत राहत दिला जाने की मांग करता हूं। पटवारी एवं दो पुलिसकर्मी मौके पर जांच करने आए थे।
शिवम तिवारी प्रभावित किसान।
घटना के संबंध में हमें प्रभावित किसानों से आवेदन नहीं मिले हैं जबकि अन्य माध्यम से आगजनी के घटना की जानकारी मिलने पर पटवारी को जांच के लिए भेजा गया है। प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
दशरथ सिंह तहसीलदार मझौली।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया