चित्रकूट में धूमधाम के साथ मनाई गई भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती
चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आज 135वीं जयंती मनाई जा रही है उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म के बाद से परिस्थितियां बहुत खराब थी सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद बड़ी ही परिश्रम से शिक्षक ग्रहण किया देश के संविधान में उनको कमेटी का हेड बनाया गया था उन्होंने संविधान की संरचना की देश आजाद हुआ तो सभी नागरिकों को सम्मानपूर्वक समानता का जीवन जीने का अधिकार मिला जो की अन्य किसी देश में समानता का अधिकार नहीं था आज हमारे देश में आप लोगों को मताधिकार करने का मौका मिला है जो की अन्य देशों में नहीं है उन्होंने कहा कि इसी संविधान से जो भी योजनाएं बनती हैं वह इसी मूलभूत अधिकार से ही बनती है देश हमारा आज नई-नई तकनीकियों के माध्यम से बढ़ रहा है समाज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है वह बहुत बड़े विद्वान रहे है उन्होंने विभिन्न पुस्तकें लिखी है कि कैसे समाज को सुधारा जाए उन्होंने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार उन्हें किस संविधान की नीतियों के आधार पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करके आम जनमानस को लाभ दिया जा रहा है आप सभी लोग उनके आदर्शों पर चलकर कार्य करें और अपने परिवार व बच्चों को समझाएं और बच्चों को अच्छे नागरिक बनाएं,उन्होंने कहा कि विविधताओ से भरे इस देश में देश को आगे बढ़ा सकते हैं वही रास्ता है जो बंधुता को जोड़ें रहता है बहुत से देशों के संविधान को अध्ययन के बाद संविधान को चुना गया एक ऐसी आधारशिला हमें उन्होंने दिया जिसकी ऊंचाई अधिक हो। उन्होंने कहा कि मूलभूत अधिकार सबका अधिकार है, समानता का अर्थ कोई से भेदभाव न हो यह बहुत बड़ी बात है जिस देश में इतनी असमानता हो उस देश में संविधान लागू करने की बहुत बड़ी बात है उनके मार्ग का अनुसरण किया गया, जो सिद्धांत व आदर बनाए उसे हम सम्मान करते हैं सरकारी दायित्वों में जब हम अधिकारों को भेदभाव न करते हुए उनके साथ कोई भेदभाव न हो अवसर की भावना हो पूरे देश में धर्मनिरपेक्ष की भावना हो ये हमारे विचारों में होना चाहिए, मैं सभी लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी आजीवन वंचितों के अधिकारों के लिए कटिबद्ध रहे समता स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित संविधान की रचना कर उन्होंने भारत की महान लोकतांत्रिक विरासत को सुदृढ़ आधार प्रदान किया, कहां की उन्हीं के ही विचारों से आज एक गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पा रहा है हम सभी लोग बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर कार्य करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि दिया जाए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम ने कहा कि बाबा साहब की 135 वीं जयंती दिवस आज पूरे भारत में मनाया जा रहा है कहां की जब देश स्वतंत्र हुआ तो देश को चलाने के लिए बिधियो की जरूरत थी ताकि देश प्रगति करें उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो यह उनका मूल मंत्र है जो हम लोगों को आत्मसात करने की जरूरत है बाबा साहब का मानना था कि धर्म मनुष्य के लिए मनुष्य धर्म के लिए नहीं, उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता दी किसी देश व समाज की प्रगति करनी है तो सबसे बड़ा योगदान शिक्षा का है उन्होंने सभी लोगों को शिक्षा का समान अवसर दिलाया जो आज साकार हो रही है कोई भी व्यक्ति छोटा व बड़ा हो वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराते हैं यह परिकल्पना देश के लिए बहुत आवश्यक है शिक्षा को आप सभी लोग बढ़ावा दें ताकि हमारा देश व समाज आगे बढ़ सके।
अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) राजेश प्रसाद ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान निर्माण के रूप में याद किए जाते हैं उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण करके शोषित वंचितों को न्याय दिलाया है जब तक सामाजिक समानता हासिल नहीं कर लेते हैं तब तक हम आप लोग कार्य नहीं कर सकते हैं, इसके साथ ही उन्होंने समानता, स्वतंत्रता की भावना पैदा करना बहुत बड़ी बात है उनके विचारों का अध्ययन करें तथा विचारों में लाएं।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि जब भी बाबा साहब का शब्द आता है तो उनको बोधिसत्व के रूप में व्याख्यान होता है वह स्वयं इतने सक्षम थे कि वह स्वयं अपना जीवन व्यतीत कर सकते थे लेकिन उन्होंने प्रयास करके समाज के उत्थान पर बहुत कार्य किया है संविधान में समानता उत्थान को आगे बढ़ाया है उनके आदर्शों पर चलकर हम सभी लोग कार्य करें तभी उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने कहा कि आज हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनारहे हैं वास्तव में जो उद्देश्य व लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम देश को आगे बढ़ाएं भारत के संविधान को तैयार करने पर उनका बहुत बड़ा योगदान है संविधान में सामाजिक राजनीतिक आर्थिक न्याय पर बात की है उनके आदर्शों को उतार कर कार्य करें उन्होंने दलितों वंचितों पिछड़ों को संविधान में जगह दिया है हमारी कोशिश होना चाहिए कि शासन के मुख्य अंग के रूप पर हम लोग कार्य कर रहे हैं तो बाबा साहब के कार्यों को आगे बढ़ाएं हम सभी लोग पूर्ण मनोयोग से अपना कार्य करें।
अपर उप जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि आज हम लोग बड़े ही धूमधाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं उनका संविधान निर्माण में अभूतपूर्व योगदान रहा है जिसमें हम सब लोग जीवन जी रहे हैं संविधान से उनके हमको सीख मिल रही है उन्होंने शिक्षा के बल पर पूरे देश के प्रति अच्छा कार्य किया है। तत्पश्चात जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सफाई कर्मी मोहम्मद इस्माइल, मुन्ना, शिव प्रसाद, दिलीप कुमार, नीरज एवं नगर पालिका परिषद कर्वी के सफाई कर्मी सविता देवी, अर्जुन, सुरेंद्र, मनीष तथा रामू को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया जिला सूचना कार्यालय में लेखाकार मोहन कुमार श्रीवास्तव, रामरूप पटेल द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई गई इसी क्रम में जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों विद्यालयों तथा अन्य संस्थाओं में भी धूमधाम से जयंती मनाई गई।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया