मुरादाबाद में साहिल गुप्ता ने उगले IPL सटोरियों के राज:जेल जाने से पहले उगली रईसजादों की पूरी कर्मकुंडली, वांटेड 11 की तलाश में छापेमारी
मुरादाबाद पुलिस ने आईपीएल में सट्टे के मामले में गिरफ्तार किए गए साहिल गुप्ता को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसके कब्जे से पुलिस ने 5 फर्जी आधार कार्ड और कुछ प्रॉपर्टीज के दस्तावेज बरामद किए हैं। सिविल लाइंस में गौर ग्रेसियस में रहने वाले साहिल गुप्ता का नाम एफआईआर में दर्ज 20 लोगों से अलग है। पुलिस की विवेचना में उसका नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया है। साहिल की आईपीएल के सट्टे का पूरा लेखाजोखा रखता था। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि पुलिस पूछताछ में साहिल गुप्ता ने बताया कि, वो पिछले कई सालों से कौशल कपूर और विपुल जुआल के यहां एमसीएक्स और आईपीएल सट्टेबाजी का काम देखता है। उसने बताया कि सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र भी सट्टेबाजी के पैसे की उगाही करता है। सुशील के पास मनोज अरोड़ा, धर्मेंद्र कुमार और रोहित गुप्ता आते जाते रहते थे। इनसे सुशील उगाही कराता था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में साहिल गुप्ता ने कबूल किया है कि, शहजादे सलीम भ्ज्ञी सुशील के साथ आईपीएल की सट्टेबाजी का काम करता है। सभी लोग आईपीएल मैच में संयुक्त रूप से संगठित होकर अच्छे मुनाफे के लिए सट्टेबाजी करते थे। मुनाफे में सभी लोग हिस्सा लेते हैं। साहिल ने बताया कि वो सट्टेबाजी के रुपयों का लेखाजोखा था।
इंस्पेक्टर के अनुसार साहिल ने बताया कि, अमित नागपाल, कमल टंडन, मुकुल गोटेवाला, विशाल डुडेजा, राजदीप टंडन, आशु रस्तोगी, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, दीपक गगनेजा, विक्की छावड़ा, कमल छावड़ा आदि से कैलाश कपूर, विपुल जुआल, मोहम्मद शहजादे सलीम से मास्टर kEY खरीद लेते थे। उस मास्टर kEY से आईडी पासवर्ड जनरेट करके अच्छे खासे कमीशन पर अन्य पन्टरों को व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से लिंक के द्वारा देते थे।
साहिल ने बताया कि लोगों को ऑनलाइन आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाकर पैसे का लेनदेन ऑनलादइन और क्यू आर कोड के साथ-साथ कैश में भी लेनदेन होता था। साहिल ने बताया कि गैंग आईपीएल सट्टा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खिलवाता था। साहिल ने बताया कि पहले हम लोगों को लालच देकर गेम खेलने के लिए तैयार करत थे। एक बार प्रलोभन में फंसाने के बाद उनके लाखों रुपए सट्टे में लगवाकर हड़प लेते थे।
साहिल ने पुलिस को बताया कि 11 अप्रैल को रात में कौशल कपूर की बिल्डिंग में प्रथम तल के दोनों फ्लैट्स में आईपीएल की सट्टेबाजी का खेल हो रहा था। इन दोनों फ्लैट्स में कोई परिवार नहीं रहता। बल्कि यहां सिर्फ आईपीएल की सट्टेबाजी का खेल चलता है।
साहिल ने बताया कि 11 अप्रैल को जब पुलिस ने कौशल कपूर के फ्लैट पर दबिश दी, उस दौरान विशाल डुडेजा, विन्नी उर्फ गौरव आनंद और खुद साहिल गुप्ता बराबर वाले फ्लैट में मौजूद थे और आईपीएल का सट्टा लगवा रहे थे।
साहिल ने बताया कि पुलिस ने उनके बराबर वाले फ्लैट में दबिश देकर सुशील चौधरी, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोड़ा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मोहम्मद शहजादे सलीम को गिरफ्तार कर लिया। साहिल ने बताया कि इसी दौरान मौका पाकर वो अपने साथी विशाल डुडेजा और विन्नी उर्फ गौरव आनंद के साथ बगल वाले फ्लैट से भाग निकला। साहिल ने बताया कि भागते वक्त उन लोगों ने फ्लैट का ताला लगाया और चाबी को ममटी में ईंट के नीचे रख दिया। इसके बाद विशाल डुडेजा की काले रंग की सेल्टोज कार से मौके से भाग निलके।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया