श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष बने डी सी गुप्ता कांटे वाले, पीयूष अग्रवाल कवाड़ी बने खुर्जा नगर अध्यक्ष।
खुर्जा: दिनांक 18 अप्रैल 2025 को श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट (पंजीकृत) शाखा खुर्जा का वार्षिक चुनाव पीयूष अग्रवाल की अध्यक्षता में, उनके प्रतिष्ठान कबाड़ी बाजार खुर्जा में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष पद हेतु श्री नवीन कुमार जी ने डीसी गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अनुमोदन प्रदीप पंडित जी ने किया और उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। डीसी गुप्ता को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया और यह भी प्रस्तावित किया गया कि डीसी गुप्ता जिला कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही करलें। डीसी गुप्ता जिला अध्यक्ष ने बसंत कानोडिया को जिला उपाध्यक्ष तथा प्रदीप पंडित जी को जिला सचिव घोषित किया।
नगर अध्यक्ष पद हेतु पीयूष अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव बसंत कानोडिया जी ने रखा। जिस पर श्री नवीन बंसल ऑटो पार्ट्स ने अनुमोदन किया और सर्व समिति से प्रस्ताव स्वीकार किया गया और पीयूष अग्रवाल को सर्वसम्मति से खुर्जा नगर अध्यक्ष घोषित किया गया और यह भी प्रस्ताव किया गया कि पीयूष अग्रवाल जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता से परामर्श कर नगर कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही कर लें।
इस अवसर पर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने श्रीमती सरिता गुप्ता कोषाध्यक्ष घोषित किया और कहा कि शीघ्र ही जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता जी से परामर्श कर खुर्जा नगर कार्यकारिणी घोषित कर देंगे ।इस अवसर पर डीसी गुप्ता जिला अध्यक्ष ने बताया कि ए के पी डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या डिंपल विज के लिखित निवेदन पर 10 सीलिंग फैन ए के पी डिग्री कॉलेज खुर्जा के कौशल विकास केंद्र में तुरंत लगवा दिए गए। जिसका शुभारंभ 11 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कॉलेज में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। श्री भक्त सेवा समिति के सदस्यों से कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण कराया गया और महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीन फ्रीजर आर ओ वाटर हमारी भक्त हनुमान सेवा समिति की कानूनी सलाहकार एडवोकेट ममता अग्रवाल जी द्वारा करवाया गया।
इस अवसर पर डीसी गुप्ता ने सदन को बताया कि शीतल जल की सेवा गांव मुंडा खेड़ा, नेहरूपुर चुंगी, गणेश मंदिर, राजन फर्नीचर हाउस सुभाष रोड, नव दुर्गा शक्ति मंदिर के अंदर, माता की रसोई, दुर्गा मंदिर तेलिया घाट आदि पर चल रही हैं। इसके अतिरिक्त हिंदुस्तान आईरन स्टोर जंक्शन रोड , जय हनुमान ट्रेवल्स जंक्शन रोड और रमेश किराना स्टोर गांधी रोड पर भू शीतल जल की सेवा प्रारंभ कर दी गई है। अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल जी ने बताया कि गरीब कन्याओं के जोड़ों का विवाह इस बार खुर्जा में ही संपादित किया जाएगा। जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस अवसर पर वसंत कानोडिया जी ने जानकारी दी कि जाड़ों में गरीब कन्याओं को निशुल्क स्वेटर वितरण उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी कानोडिया जी की तरफ से रहेगा। इस अवसर पर बसंत कानोडिया, संजय अग्रवाल, नवीन बंसल ऑटो पार्ट्स, प्रदीपपंडित, राजेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अखिल बंसल, डीसी गुप्ता, नवीन कुमार एडवोकेट, पीयूष अग्रवाल, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया