आपको अपना कल सुधारना है तो आज को सुधारे।डां कौशलेंद्र महराज
श्रीमद भागवत फाउंडेशन द्वारा आयोजित मनकामेश्वर शनि हनुमान मंदिर सुरेन्द्र नगर कमता लखनऊ में चल रही श्री मद् देवी भागवत कथा में डां कौशलेंद्र महराज ने कहा कि साधुत्व की रक्षा के लिए, धर्म के स्थापन, अधर्म का नाश करने के लिए, असुरो के विनाश के लिए भगवान का अवतार हुआ है।अगर पवित्र ह्रदय से हम भगवान का नाम जपे, ध्यान करे तो समझे हमारा कल्याण होना है। जो श्रष्टि के कण कण में ब्याप्त है वो किस तरह किस रूप में कोई भी अवतार के रूप में कैसे आ जाते है।भगवान की कथा श्रवण पर उन्होंने कहा जिसके अंदर आत्मिक भावना ना हो उनके पास भागवत कथा का वर्णन ना करे अगर वो प्रसंग नही समझेंगे तो उसका उपहास उड़ायेंगे।क्योकि कई लोग श्रद्धा से कथा सुनने जाते है और कई लोग परीक्षण के लिए जाते है। डां कौशलेंद्र महराज ने बताया कि साधुओं पर देश मे हो रहे अत्याचार, प्रहार पर भी उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ पूरे देश मे धर्म का जागरण हो रहा है क्योंकि लोगो की चेतना जग रही है। लेकिन दूसरी ओर साधुओ की पिटायी हो रही है। एक समय था जब साधुओ के शरण मे लोग रहते थे। अगस्त मुनि व महादेव के पूजन सहित भगवान शिव के आनंद अनुभूति के प्रसंग पर चर्चा की ।डर और भय के कारण झुठ का व्यापार चल रहा। क्योकि, पानी भी दूध में मिला दिया जाय तो पानी भी दूध के भाव बिकता है।उन्होंने कहा आत्मा अमर है अगला जन्म आपके अनुसार ही हो ऐसा संभव नही शरीर कितना भी बदले पाप और पुण्य का फल इस जन्म में ओर अगले जन्म तक रहता है क्योंकि पुनर्जन्म को हम सत्य मानते है।आपको अपना कल सुधारना है तो आज की संध्या सुधारे।अगला जन्म आपके अनुसार ही हो ऐसा संभव नही क्योकि, अंतिम समय मे जो जैसी इच्छा होती है वैसा ही जन्म होता है।काफी संख्या में श्रद्धालु सुमन मिश्रा कमलावती मिश्रा कंचन पाण्डेय रेनू अन्नपूर्णा वंदना मजूं रंजना मानसी मधु प्रिती सीमा विधायक उमेश द्विवेदी विधायक सुरेंद्र चौधरी नम्रता शुक्ला मिनाक्षी मिश्रा पुष्पा कथा श्रवण करने पधारे कथा स्थल पर लोगो के बीच प्रसाद वितरण किया गया

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया