नियमों का उलंघन करने पर खनन माफियाओं पर होगी सख्त कार्यवाही
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में उपखनिज ग्रेनाइट गिट्टी/बोल्डर के समस्त खनन पट्टेधारकों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त पट्टाधारकों को पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र व खनन योजना एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय, वाराणसी द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं सुरक्षा मानकों के अनुसार अधिकृत प्रबंधक/फोरमैन की निगरानी में ही खनन कार्य व ड्रिलिंग एवं ब्लास्टिंग का कार्य दिन के समय ही किये जाने व ब्लास्टिंग के दौरान आस-पास के निवासियों की सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्रों में निर्धारित मानकों के अनुसार बेंच का निर्माण करते हुये खनन कार्य किये जायें, साथ ही साथ बेंच की स्थाईत्व पर विशेष ध्यान रखा जाये। कहां कि खनन कार्य के दौरान निकले हुये ओवर बर्डन का निस्तारण भी नियमानुसार सुरक्षित ढंग से किया जाये। जिलाधिकारी ने खदान में कार्यरत श्रमिकों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराते हुये बिना हेलमेट, माइनिंग शूज एवं फ्लोरिसेंट जैकेट, मास्क इत्यादि के खनन कार्य न करने दिया जाये। उन्होंने कहा कि पट्टाधारकों द्वारा खनन क्षेत्र पर प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था रखी जाये, एवं पट्टाधारक द्वारा श्रमिकों के लिये आश्रय व उसमें पेय जल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा की उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने के साथ-साथ खनन पट्टा क्षेत्र से उपखनिजों के परिवहन मार्ग में उड़ने वाले धूल डस्ट से बचाव हेतु समय-समय पर पानी का छिड़काव करें। उन्होंने कहां की पट्टाधारक स्वयं के खनन क्षेत्र के सीमा स्तम्भ का अनुरक्षण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त पट्टाधारक को निर्देशित किया कि अपने खनन पट्टा अन्तर्गत देय किश्त एवं डी0एम0एफ0 व टी0सी0एस0 की धनराशि समय-समय पर जमा करें। उन्होंने कहा कि खनन पट्टा क्षेत्र से वाहनों में उपखनिजों की लोडिंग निर्धारित मानक के अनुसार एवं वैध परिवहन प्रपत्र के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना माइन टैग लगे वाहनों में उपखनिज का परिवहन न कराया जाये। बैठक में उप निदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी, खान अधिकारी चित्रकूट, खान निरीक्षक चित्रकूट एवं जनपद के समस्त खनन पट्टाधारक उपस्थित रहें।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया