कचहरी गेट पर दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन व नारेबाजी
दुद्धी – दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। इस दौरान पूर्व विधायक हरिराम चेरो भी मौजूद रहे। पूर्व विधायक श्री चेरो ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाओ के मुद्दे पर लड़ाई लंबे अरसे से चली आ रही है। और इसमें बहुत कुछ प्रगति हुआ है। हमारे पांच वर्ष के कार्यकाल में जिस चीज को उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नही जानते थे वे अब जानने लगे है। उत्तरप्रदेश सरकार यह जानने लगी है की दुद्धी जिला का मांग हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में दोनों बार के अध्यक्ष व वर्तमान चेयरमैन की एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्यमंत्री से मिलकर दुद्धी को जिला बनाने की मांग से अवगत कराया था लेकिन उसका रिस्पॉन्स हमलोगों को नही मिला। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार दुद्धी को जिला बनाने के लिए जितना तेजी से अधिवक्ता लगे हुए है उतना तेजी से अगर सामाजिक संगठन व राजनैतिक दल के लोग काम कर दे और सबसे बड़ी बात है कि जिला बनाना सत्ता दल का काम है। सत्ता दल के लोग अगर चाह ले कि दुद्धी को जिला बनना है तो निश्चित रूप से बन जायेगा। लेकिन सत्ता दल के लोग जो है इस पर पहल नही कर रहे है। चाहे ये क्षेत्र के नेता हो या जिले के या प्रदेश के नेता हो। सत्ता दल का काम है जिला बनाना। उन्होंने कहा मैं जनता से बार बार अपील करूंगा मैं उनके साथ हूँ। और संघर्षशील हू आप आइए मेरे साथ दुद्धी जिला निश्चित रूप से बनेगा। इसके साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने वक्तव्य रखे।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा, रामपाल जौहरी, कैलाश कुमार, राकेश कुमार, सत्यनारायण यादव, प्रेमचंद गुप्ता, राकेश कुमार अग्रहरी, अमरावती देवी, सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण व मोर्चा के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया