कासगंज थाना कासगंज पुलिस, एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही, 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 05 किलो 300 ग्राम (सफेद धातु) व 03 चैन, 01 अँगूठी (पीली धातु) के चोरी किये जेबरात (कीमत करीब 10 लाख रु0) बरामद,
गिरफ्तार अभि0गण द्वारा सर्राफा की दुकान थाना सिहानी गेट गाजियाबाद, कस्बा अतरौली अलीगढ़ व ग्राम सैलई थाना कासगंज बन्द दुकान/ मकानों से चोरी किये थे आभूषण व नगदी,
कासगंज-पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में,
थाना कासगंज एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 01/02-05-2025 को देर रात्रि
कासगंज-सोरों रोड़ बारहपत्थर मैदान के पास से 03 अन्तर्जनपदीय शातिर अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,
गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से दिनाँक 29-04-2025 को थाना क्षेत्र सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद,
दिनाँक 25-04-2025 को मौहल्ला चौधरी कस्बा अतरौली जनपद अलीगढ़ व दिनाँक 02-04-2025 को ग्राम सैलई जनपद कासगंज से दुकान व मकान के ताला तोड़कर चोरियाँ की गई थी,
चोरी किये आभूषण 05 किलो 300 ग्राम (सफेद धातु) के आभूषण व 03 चैन, 01 अँगूठी (पीली धातु) बरामद हुई है,
अभि0गण द्वारा उक्त तीनों स्थानो से की गयी चोरीयों का जुर्म स्वीकार किया गया है एवं बरामद आभूषण उक्त चोरीयों के होना बताये हैं,
गिरफ्तार अभियुक्त 1.रिहान पुत्र छोटे निवासी बड्डूनगर मस्जिद के पास कस्बा व थाना कासगंज 2.नसीम पुत्र नन्हें निवासी चामुण्डा मन्दिर के पीछे थाना व जनपद कासगंज व 3.कमल यादव पुत्र हरिभान सिंह निवासी ग्राम नमैनी थाना व जनपद कासगंज द्वारा,
अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी किया जाना बताये हैं । उक्त चोरियों से सम्बन्धित थाना सिहानी गेट, गा0बाद पर मु0अ0सं0 140/2025 धारा 331(4)/305ए बनाम अज्ञात व
थाना अतरौली, अलीगढ़ पर मु0अ0सं0 242/2025 धारा 331(4)/305ए बनाम अज्ञात व थाना कोतवाली कासगंज मु0अ0सं0-267/2025 धारा 331(4)/305ए बनाम अज्ञात पूर्व से पंजीकृत है,
अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी व माल पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है,
अभि0गण अन्तर्जनपदीय शातिर किस्म के अपराधी है, पूर्व से अपराधों में संलिप्त हैं,
गैस कटर का प्रयोग एवं दुकान/मकानों के ताले काटकर बन्द मकान/दुकानों को बनाते थे,
निशाना, अभि0गण के अन्य साथी भी घटना में रहे हैं शामिल जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं जनपद गाजियाबाद एवं अतरौली के विवेचकों को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है,
गिरफ्तार अभि0गण का विवरण,
1-रिहान पुत्र छोटे निवासी बड्डूनगर मस्जिद के पास कस्बा व थाना कासगंज
2-नसीम पुत्र नन्हें निवासी चामुण्डा मन्दिर के पीछे थाना व जनपद कासगंज
3-कमल यादव पुत्र हरिभान सिंह निवासी ग्राम नमैनी थाना व जनपद कासगंज,
बरामदगी,
1- 05 किलो 300 ग्राम सेफद धातु के आभूषण- पायल, कर्धनी, बिछुए, सिक्के, कडे व अन्य सामान ।
2- 03 चैन, 01 अँगूठी पीली धातु ।
3- 7,000 रुपये नकद,
आपराधिक इतिहास अभि0 रिहान उपरोक्त,
1.मु0अ0सं0 284/20 धारा 21/22 NDPS Act थाना कासगंज
2.मु0अ0सं0 829/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासगंज
3.मु0अ0सं0 904/20 धारा 21/22 NDPS Act थाना कासगंज
4.मु0अ0सं0 79/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सोरों
5.मु0अ0सं0 586/23 धारा 379/411 भादवि थाना सोरों
6.मु0अ0सं0 267/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना कासगंज
7.मु0अ0सं0 242/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना अतरौली(अलीगढ)
8.मु0अ0सं0 140/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना सिहानीगेट(गाजियाबाद)
आपराधिक इतिहास अभि0 नसीम उपरोक्त,
1.मु0अ0सं0 702/13 धारा 380 भादवि थाना कासगंज
2.मु0अ0सं0 67/2004 धारा 147/148/149/307 भादवि (पु0मु0) थाना सोरों
3.मु0अ0सं0 133/2004 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सोरों
4.मु0अ0सं0 267/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना कासगंज
5.मु0अ0सं0 242/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना अतरौली(अलीगढ)
6.मु0अ0सं0 140/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना सिहानीगेट(गाजियाबाद)
आपराधिक इतिहास अभि0 कमल उपरोक्त,
1.मु0अ0सं0 267/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना कासगंज
2.मु0अ0सं0 242/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना अतरौली(अलीगढ)
3.मु0अ0सं0 140/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना सिहानीगेट(गाजियाबाद)
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम,
1 लोकेश भाटी, प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद कासगंज मय टीम
2.विनय कुमार प्रभारी एसओजी मय टीम,
3 प्रेमपाल सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम,

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया