काटन रोधी कार्य के लिए आए लगभग 50 करोड़ का प्रोजेक्ट, छः लेबर के भरोसे हो रहा काम, ग्रामीणों ने लगाया आरोप।
बैरिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिवाल मठिया, गोपाल नगर गांवों को कटान से मुक्ति दिलाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लगभग 50 करोड़ रूपया के लागत से कटान रोधी कार्य के लिए धन मुहैया किए हैं। जिससे गांव में खुशी की लहर आ गई। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि मानक के अनुरूप बाढ़ राहत कार्य नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पचास करोड़ रुपए से बाढ़ राहत ठोकर बनाने के नाम पर पास हुआ है। जो छः लेबर के भरोसे चल रहा है काम। जमीन के सतह से सिमेन्ट के बोरी में बालू के जगह मिट्टी भरकर कार्य शुरू किया गया है जो पानी बढ़ते ही बोरी सहित बोल्डर नदी में विलीन हो जाएगा। गांव के छात्र नेता ओमप्रकाश सिंह, राकेश सिंह,सुनिल चौधरी,सोनू साहनी, लोरीक चौधरी, कमलेश चौधरी, राजेश चौधरी इत्यादि दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया इस कार्य से हम लोग संतुष्ट नहीं है। ठेकेदार को कटाव निरोधक कार्य में लूट की छूट मिली है जिसका नतीजा हम गांव वाले को भुगतना पड़ेगा। यदि इतना पैसा से सही कार्य हो जाता तो हम लोगों का गांव बच जाता। इस योजना में सरकारी पैसे की बर्बादी खुलेआम देखी जा सकती है। दो वर्ष पूर्व करीब चार करोड़ की लागत से हुए कटाव रोधी कार्य में अनियमितता का आलम यह है कि सभी बोरे ध्वस्त होकर सरजू नदी में समाहित हो गए हैं।
गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावे नदी के तट पर मिट्टी काटे बगैर ही बोल्डर बिछाने का काम किया जा रहा है। नियमानुसार, नदी तट से मिट्टी निकाल कर बालू की बोरी एवं स्वीपर लगाना था। लेकिन, नदी के सात से ही बोरी बचकर कार्य शुरू कर दिया गया है। तो कहीं मात्र दो से चार फीट ही मिट्टी काटकर बोल्डर का काम किया जा रहा है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया